पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले लगाने पर बोले सिद्धू, केवल 'झप्पी' थी, 'राफेल सौदा नहीं'

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की बीजेपी नीत सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रूख अपनाया हुआ है और उसका आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है.

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की बीजेपी नीत सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रूख अपनाया हुआ है और उसका आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले लगाने पर बोले सिद्धू, केवल 'झप्पी' थी, 'राफेल सौदा नहीं'

नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस

पंजाब के मंत्री और चर्चित हस्ती नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह (पाक सेना प्रमुख को गले लगाना) केवल 'झप्पी' थी, 'राफेल सौदा नहीं.' क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की बीजेपी नीत सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रूख अपनाया हुआ है और उसका आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है.

Advertisment

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के यह कहने के बाद, कि इस कदम ने भारत के सैनिकों का मनोबल गिराया है, सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, 'आपने यह मुद्दा फिर से उठाना शुरू कर दिया. सिद्धू इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति हो गए हैं कि रक्षा मंत्री बयान देती हैं... यह केवल एक झप्पी थी... यह साजिश नहीं थी, झप्पी राफेल सौदा नहीं है, झप्पी गुरसिखों पर गोलियां चलाना नहीं है.'

उन्होंने सवाल किया, 'आप सिखों की भावनाओं की बात नहीं कर रहे हैं, आप एक सेकंड की भावुकता में गले लगने की घटना को बढ़ा चढ़ा कर कह रहे हैं. क्या यह साजिश है?'

मंगलवार को सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के सिद्धू के कदम ने भारतीय सैनिकों पर असर डाला. उन्होंने कहा कि पंजाब के मंत्री 'इसे टाल' सकते थे.

गौरतलब है कि सिद्धू ने पिछले महीने प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था. इस प्रकरण से खासा विवाद पैदा हो गया था. खान पूर्व क्रिकेटर हैं.

सिद्धू ने सवाल किया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे.

उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जो कि एक अच्छे इंसान हैं और यहां कई मैच खेल चुके हैं, भारतीय टीम से हाथ मिलाते हैं या विराट (कोहली) जैसे खिलाड़ी को गले लगाते हैं तो क्या वह उन्हें पीठ दिखाएंगे?'

इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने बाजवा को तब गले लगाया था जब उन्होंने उनसे कहा था कि पाकिस्तान भारत के पंजाब से आने वाले सिखों के लिए करतारपुर सीमा खोलेगा ताकि वे पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जा सकें.

और पढ़ें- अंतरजातीय विवाह करने वालों में संघ के लोग सबसे आगे: मोहन भागवत

बीजेपी के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि वे 'हताश' हैं और उन्होंने अकाली दल पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा गलियारे मुद्दे पर अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाया.

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman pakistan imran-khan navjot-singh-sidhu Qamar Javed Bajwa sukhbir singh badal
Advertisment