/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/25/prime-minister-modi-46.jpg)
PM Modi( Photo Credit : ANI)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ में एक वीडियो संबोधन में नशीली दवाओं और उसके बढ़ते खतरे को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि नशे की लत से समाज और देश को भारी नुकसान होता है. पीएम मोदी ने कहा कि ड्रग्स एक ऐसा खतरा है जिसे अगर नियंत्रित नहीं किया गया तो जीवन नष्ट हो जाता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को शुरू किए गए "नशा मुक्त भारत अभियान" का भी जिक्र किया. जिससे अब तक 11 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए BSP सांसद रितेश पांडे, पिछले दिनों PM मोदी के साथ किया था लंच
जिंदगी तबाह कर देता है नशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, "नशा एक ऐसा खतरा है जिस पर काबू नहीं पाया गया तो जिंदगियां तबाह हो जाती हैं. हमारी सरकार ने 3-4 साल पहले अखिल भारतीय नशामुक्ति अभियान शुरू किया था. अब तक 11 करोड़ लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं. गायत्री परिवार भी इस अभियान से जुड़ा है." बता दें कि पीएम मोदी को मुंबई में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले 'अश्वमेध यज्ञ' में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए गायत्री परिवार की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक महत्वपूर्ण अभियान है जो लाखों युवाओं को नशे के जाल से मुक्त कराने में मदद करेगा.
#WATCH | In a video address at the Ashwamedha Yagya organized by World Gayatri Pariwar, PM Modi says, "Drugs is a menace that destroys lives if not controlled... Our government started a pan-India Deaddiction campaign 3-4 years ago... Till now, 11 crore people have joined this… pic.twitter.com/fyeqneic0B
— ANI (@ANI) February 25, 2024
युवाओं के पास विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी
पीएम मोदी ने कहा कि, "गायत्री परिवार का अश्वमेघ यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक बहुत बड़ा अभियान है. यह अभियान लाखों युवाओं को नशे के जाल से मुक्त कराएगा और उनकी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में किया जा सकेगा." पीएम मोदी ने युवाओं को अपना भविष्य बताते हुए कहा कि इस अमृत काल में 'विकसित भारत' बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है."
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल सेवाओं को किया बहाल, जनता को दो सप्ताह बाद मिली राहत
गायत्री परिवार से निमंत्रण मिलने पर जताई खुशी
पीएम मोदी ने गायत्री परिवार से निमंत्रण मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, "विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कोई भी कार्यक्रम हमेशा शुभ होता है, और इसमें भाग लेना हमेशा विशेष होता है. मुझे खुशी है कि मुझे इस अश्वमेध यज्ञ में भाग लेने का अवसर मिला. जब मुझे विश्व गायत्री परिवार से निमंत्रण मिला तो मैं दुविधा में था." पीएम मोदी ने कहा कि आम लोग अश्वमेध यज्ञ को राजनीति से जोड़ते हैं, लेकिन मैंने देखा कि यह अश्वमेध यज्ञ आचार्य श्रीराम शर्मा की भावनाओं को उजागर कर रहा है."
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us