/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/15-blackmoney.jpg)
हवाला कारोबारी के घर से बरामद पैसे और जेवरात
नोटबंदी के बाद काला धन पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के हर हिस्से में छापेमारी कर रही है।
कर्नाटक और गोवा में इनकम टैक्स विभाग ने करीब 15 जगहों पर छापमारी की जिसमें कर्नाटक के हुबली से एक हवाला कारोबारी के बाथरूम के गुप्त कमरे से 5 करोड़ 70 लाख रु के नए नोट, 90 लाख रु के पुराने 100 और 20 रुपये के नोटों के साथ 32 किलो जेवरात बरामद हुए हैं।
I-T dept seizes Rs 5.7 cr in new notes, Rs 90 lakh in old ones, 32 kg in bullion from 'secret bathroom chamber' in #Karnatakapic.twitter.com/JEaY1vNOIj
— News Nation (@NewsNationTV) December 10, 2016
इससे पहले तमिलनाडु के वेल्लोर में शनिवार को आयकर विभाग ने 24 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए थे
ये भी पढ़ें:आईटी विभाग ने मारा 8 जगहों पर छापा, मिले 70 करोड़ रुपये के नए नोट
नोटबंदी के बाद आईटी(इनकम टैक्स) विभाग ने चेन्नई में भी 8 जगहों पर छापा मारा था। इन छापों में इनकम टैक्स विभाग ने कुल 90 करोड़ रुपये कैश में बरामद किए है। इसके साथ ही करीब 100 किलो सोना भी बरामद हुआ था।
Source : News Nation Bureau