चेन्नई में आयकर विभाग की सबसे बड़ी छापेमारी, 163 करोड़ रुपये कैश, 100 किलोग्राम सोना बरामद

आयकर विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम देते हुए तमिलनाडु के एक सड़क निर्माण कंपनी के कई ठिकानों से 163 करोड़ रुपये कैश और करीब 100 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

आयकर विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम देते हुए तमिलनाडु के एक सड़क निर्माण कंपनी के कई ठिकानों से 163 करोड़ रुपये कैश और करीब 100 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
चेन्नई में आयकर विभाग की सबसे बड़ी छापेमारी, 163 करोड़ रुपये कैश, 100 किलोग्राम सोना बरामद

आयकर विभाग की छापेमारी में बरामद कैश (फोटो: ANI)

आयकर विभाग (आईटी) ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम देते हुए तमिलनाडु के एक सड़क निर्माण कंपनी के कई ठिकानों से 163 करोड़ रुपये कैश और करीब 100 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

Advertisment

सरकार के लिए अनुबंध पर सड़क और हाइवे निर्माण के कार्यों में जुड़ी एक कंपनी एसपीके के ठिकानों पर छापेमारी सोमवार को ही शुरू की गई थी।

आईटी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '163 करोड़ रुपये का कैश और 100 किलोग्राम तक का सोना अब तक बरामद किया गया है। छापेमारी अब भी जारी है।'

अधिकारियों ने कहा कि देश में किसी भी जगह हुए छापेमारी में अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। आयकर विभाग की चेन्नई जांच ईकाई इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

अधिकारी ने कहा, 'यह छापेमारी कंपनी और उसके एसोसिएट्स के खिलाफ संदिग्ध कर चोरी के प्रमाण मिलने के बाद की गई जिसका राजनीतिक लिंक भी माना जा रहा है।'

अधिकारी ने कहा कि कंपनी के चेन्नई में 17, अरुपुकोत्ताई में चार, वेल्लोर में एक सहित कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में कई कागजात और कंप्यूटर हार्डवेयर भी बरामद किया गया है।

इससे पहले आयकर विभाग ने 2016 में नोटबंदी के बाद चेन्नई में एक खदान उद्योगपति के ठिकानों पर छापेमारी कर 110 करोड़ का कैश बरामद किया था।

और पढ़ें: गोरक्षकों पर कसेगी नकेल, SC ने कहा- मॉब लिंचिंग पर संसद कानून बनाए

Source : News Nation Bureau

Income Tax chennai Tamilnadu IT Raid IT Department corruption contracting firm
Advertisment