आईटी डिपार्टमेंट ने कर्नाटक में छापेमारी में 1.66 करोड़ रुपये नकद जब्त किए आज सुबह शुरू हुई छापेमारी में 24 ठिकानों को कवर किया गया. इसमें 13 ठेकेदार और 4 इंजीनियरों की तलाशी की गई. सर्च अभी भी जारी है.
Advertisment
IT Dept seized Rs 1.66 crore cash in Karnataka raids. 24 premises were covered in the raid which started today morning. 13 contractors & 4 engineers are being searched. Searches still underway pic.twitter.com/tDcc8AxAi6
बता दें इसी महीने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक में आयकर विभाग (IT) कई उद्योगपतियों, नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. गुरुवार को राज्य के लघु सिंचाई मंत्री और जेडीएस नेता सीएस पुत्तराजू के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुत्तराजू को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का करीबी माना जाता है. साथ ही सिंचाई विभाग और PWD विभाग के 17 ठेकेदारों और 7 अधिकारियों के बेंगलुरू, हासन, मांड्या और मैसूर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया, 'कर चोरी, आय का स्रोत ना बताने तथा आयकर ना भरने के आरोपी कुछ उद्योगपतियों के बेंगलुरू तथा राज्य के अन्य स्थानों पर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई.'
वहीं आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली सर्जिकल स्ट्राइक आईटी विभाग के छापेमारी के जरिये खुले में बाहर आया है. आयकर अधिकारी बालाकृष्ण के लिए संवैधानिक पद देना प्रधानमंत्री को उनके प्रतिशोध के खेल (रेवेंज गेम) में मदद किया है. चुनाव के समय में विपक्षियों को परेशान करने के लिए सरकारी मशीनरी, भ्रष्ट अधिकारियों का उपयोग करना बेहद निंदनीय है.'