पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एकबार फिर कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान दिवस पर बासित ने कहा, 'कश्मीर के लोगों का संघर्ष एक दिन अल्लाह के करम से सफल होगा।'
नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम में बासित ने कहा, 'कश्मीरियों की इच्छा अनुसार कश्मीर का मसला हल किया जाना चाहिये।' उन्होंने कहा कि हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं। सभी मुद्दे पर समाधान चाहते हैं।
पाकिस्तान 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाता है। 23 मार्च 1940 में लाहौर रिसोल्यूलेशन पास हुआ था।
Issue of Jammu & Kashmir must be resolved as per aspirations of Kashmiris: #AbdulBasit in his Pakistan Day speech.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2017
We want to have good relationship with India & resolve all issues: Pakistan High Commissioner #AbdulBasit.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2017
और पढ़ें: पाकिस्तान में गिलगिट-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ PoK में प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau