पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित ने अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एकबार फिर कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान दिवस पर बासित ने कहा, 'कश्मीर के लोगों का संघर्ष एक दिन अल्लाह के करम से सफल होगा।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित ने अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा

पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एकबार फिर कश्मीर राग अलापा है। पाकिस्तान दिवस पर बासित ने कहा, 'कश्मीर के लोगों का संघर्ष एक दिन अल्लाह के करम से सफल होगा।'

Advertisment

नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम में बासित ने कहा, 'कश्मीरियों की इच्छा अनुसार कश्मीर का मसला हल किया जाना चाहिये।' उन्होंने कहा कि हम भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं। सभी मुद्दे पर समाधान चाहते हैं। 

पाकिस्तान 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाता है। 23 मार्च 1940 में लाहौर रिसोल्यूलेशन पास हुआ था।

और पढ़ें: पाकिस्तान में गिलगिट-बाल्टिस्‍तान को पांचवां प्रांत बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ PoK में प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

INDIA jammu-kashmir Pakistan Day kashmiris Abdul Basit High Commissioner pakistan
      
Advertisment