logo-image

इसरो करेगा तीन सैटेलाइट लॉन्च, अब भारत में भी मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा

साल 2016 में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए चीन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स का खिताब तो हासिल किया लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में हमारा देश अब भी कई देशों से पीछे हैं।

Updated on: 21 May 2017, 04:42 PM

highlights

  • ईसरो इस साल लॉन्च करेगा तीन सैटेलाइट
  • देश में इंटरनेट की स्पीड होगी और भी तेज

 

नई दिल्ली:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) तीन संचार उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना पर काम कर रहा है। इस योजना का मकसद देश में हाई स्पीड इंटरनेट लाना है।

बता दें कि साल 2016 में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए चीन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स का खिताब हासिल किया है।

लेकिन, इंटरनेट स्पीड के मामले में हमारा देश अब भी कई एशियाई देशों से पीछे हैं। लेकिन, इसरो का दावा है कि 2018 तक यह स्थिति पूरी तरह से ठीक होने वाली है।

ईसरो के चेयरमैन किरन कुमार ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को इस बात की जानकारी दी है।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक मुद्दे पर वेंकैया नायडू ने चेताया, कहा- मुस्लिम ख़ुद खत्म करे

उन्होंने बताया कि वे तीन कम्यूनिकेशन सैटेलाइट्स लॉन्च करेंगे। जून तक GSAT-19 की लॉन्चिंग होगी। उसके बाद GSAT-11 का और फिर GSAT-20 का प्रक्षेपण किया जाएगा।

कुमार ने बताया कि ये उपग्रह मल्टिपल स्पॉट बीम का इस्तेमाल करेंगे इस तकनीक से इंटरनेट स्पीड और बढ़ जाएगी।

और पढ़ें: वॉट्सएप पर वायरल हो रहा मैसेज, आदिवासियों ने बच्चों का स्कूल छुड़ाया