भारत आगामी 5 मई को साउथ एशिया सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस सैटेलाइट के जरिए दक्षिण एशियाई देशों को फायदा होगा। हालांकि इस योजना में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ईसरो) के चेयरमैन एएस किरन कुमार ने बताया कि यह मई के पहले हफ्ते में लॉन्च की जाएगी। ईसरो के मुताबिक यह सैटेलाइट GSAT-9 को 5 मई को एजेंसी GSLV-09 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि इस सैटेलाइट की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में की थी और कहा था कि 'यह पड़ोसी देशों के लिए उपहार होगी।' ईसरो अधिकारी ने बताया कि इस सैटेलाइट 2,195 द्रव्यमान का यह सैटेलाइट 12 केयू-बैंड को ले जाएगा। इस सैटेलाइट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपने मिशन पर अगले 12 साल तक रह सकता है।
और पढ़ें: मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 घायल
इस सैटेलाइन का नाम योजना के वक्त सार्क सैटेलाइट रखा गया था लेकिन बाद में पाकिस्तान के इसमें शामिल ना होने से इसका नाम 'साउथ एसिया सैटेलाइन' रखा गया है। इसके जरिए एशियाई देशों के बीच संपर्क और अच्छा होगा। प्रोजेक्ट में शामिल देशों को सैटेलाइट के जरिए डीटीएच और आपदा के समय कम्यूनिकेशन करने में आसानी होगी।
और पढ़ें: कुलभूषण जाधव के मामले पर भारत सख्त, पाकिस्तान से हर स्तर पर वार्ता बंद
Source : News Nation Bureau