/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/09/18-ISROGSLVLaunch.jpg)
GSLV-F05
श्रीहरिकोटा से इसरो (भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान) ने स्वदेशी क्रायो इंजन से लैस GSLV F-05 का सफल प्रक्षेपण कर दिया। इस रॉकेट के ज़रिए स्वदेशी मौसम सेटेलाइट INSAT-3DR को अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया। काउंटडाउन से पहले क्रायोस्टेज फिलिंग में देरी होने की वजह से लॉचिंग को तय समय से 40 मिनट बाद लॉच किया गया। लॉचिंग के कुछ देर बाद ही इसरो ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया। इसके साथ ही इनसैट-3डीआर ठीक तरह से काम करने की सूचना भी दी।
INSAT-3DR की लॉचिंग से कितना फ़ायदा-
इस सेटेलाइट मौसम से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए किया जाएगा। मौसम विभाग को इस सेटेलाइट से सीधे जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही मौसम की जानकारी का इस्तेमाल कृषि में पैदावार बढ़ाने के लिए किया जाएगा । इसके साथ ही इस सेटेलाइट का प्रयोग खोज और बचाव के कामों में भी होगा। इस सेटेलाइट से कोस्ट गार्ड, भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ रक्षा के कामों में भी प्रयोग कर सकते हैं।
अंतरिक्ष में इस सेटेलाइट का जीवनकाल 10 साल है।
देखें वीडियो-
#WATCH ISRO launches GSLV-F05 carrying advanced weather satellite INSAT-3DR from the spaceport of Sriharikota.pic.twitter.com/YeCi2S20tu
— ANI (@ANI_news) September 8, 2016
(Video Credit- ANI)
राष्ट्रपति और पीएम ने दी ISRO की टीम को दी बधाई-
GSLV-F05 के सफल प्रक्षेपण पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसरो की टीम को बधाई दी।
Well done ISRO Team ; another landmark in our space programme as GSLV-F05 carrying INSAT-3DR successfully launched #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) September 8, 2016
पीएम मोदी ने INSAT-3DR के सफल परीक्षण पर इसरो की टीम को ट्वीट कर के बधाई दी।
Congratulations to @isro scientists for time and again demonstrating top-notch skill, unparalleled dedication & remarkable determination.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2016