Advertisment

ISRO ने जारी किया Video, देखें कैसे हुआ लॉन्च हुआ 31 सेटेलाइट

सरो ने एक वीडियो जारी कर उड़ान के दौरान रॉकेट में होने वाली घटनाओं और अंतरिक्ष में किस तरह सैटेलाइट का प्रक्षेपण होता है इसकी जानकारी दी गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ISRO ने जारी किया Video, देखें कैसे हुआ लॉन्च हुआ 31 सेटेलाइट
Advertisment

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को अपने अंतरिक्ष केंद्र से दूर संवेदी काटरेसैट और 30 अन्य उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया। इसरो ने एक वीडियो जारी कर उड़ान के दौरान रॉकेट में होने वाली घटनाओं और अंतरिक्ष में किस तरह सैटेलाइट का प्रक्षेपण होता है इसकी जानकारी दी गई है।

44.4 मीटर ऊंचे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी40) ने 28 घंटों की उल्टी गिनती के बाद शुक्रवार सुबह 9.29 बजे उड़ान भरी थी।

इसरो के निवर्तमान चेयरमैन ए.एस. किरण कुमार ने चेन्नई से लगभग 80 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में मिशन नियंत्रण केंद्र में बताया, 'ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी40) ने भारत के 710 किलोग्राम वजनी काटरेसैट और 10 किलोग्राम नैनो उपग्रह और 100 किलोग्राम वजनी माइक्रो उपग्रह सहित 28 विदेशी उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।'

श्रीहरिकोटा हाई आल्टीट्यूड रेंज (एसडीएससी-एसएचएआर) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के लगभग 17 मिनट और 33 सेकंड के बाद 320 टन वजनी रॉकेट ने काटरेसैट-2 को सूर्य की तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किया।

और पढ़ें: अंतरिक्ष में ISRO की 100वीं छलांग, 31 सेटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, 5 खास बातें

Source : News Nation Bureau

ISRO video isro satellite successfully launches
Advertisment
Advertisment
Advertisment