अगले महीने मई में इसरो एक बड़ी लॉन्चिंग की तैयारी में है। मई में इसरो 4 टन की क्षमता वाला सैटेलाइट ले जाने वाले रॉकेट को लॉन्च करेगा। इसरो की यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा।
अभी फिलहाल इसरो के रॉकेटों 2.2 टन तक के सैटलाइट प्रक्षेपित करने की क्षमता ही रखते है। इससे ज़्यादा वजन वाले सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए इसरो अब तक विदेशी लॉन्चिंग वीइकल पर निर्भर रहता था।
लेकिन इस लॉन्चिंग की सफलता के बाद इसरो को विदेशी सैटेलाइटों पर निर्भर होने की ज़रुरत नहीं होगी।
टाटा ग्रुप को झटका, बिकेगा ताज मानसिंह होटल, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई HC के फैसले पर मुहर
इसरो प्रमुख एस किरण कुमार ने बताया, 'चार टन के सैटलाइट भेजने वाले रॉकेट का नाम जीएसएलवी-एमके 3 डी-1 है। इसकी सफलता के बाद भारत की भारी सैटलाइट भेजने के लिए विदेशी लॉन्चिंग वीइकल पर निर्भरता कम होगी। अब भारत 4 टन वाले सैटलाइट बनाने पर भी ध्यान दे रहा है ताकि उनका देश के भीतर से ही प्रक्षेपण किया जा सके।'
उन्होंने कहा कि इसरो की यह एक साल के अंदर दूसरी बड़ी विकास योजना है। किरण कुमार ने कहा, 'जब तक दो विकास उड़ानें पूरी हो जाएंगी, हम और प्रक्षेपणों की दिशा में काम करेंगे ताकि यह (जीएसएलवी-एमके 3) काम करना शुरू कर दे।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस रॉकेट के काम शुरू करने से इसरो के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau