logo-image

6 दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे इजरायल के राष्ट्रपति

इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन भारत यात्रा पर आज मुंबई पंहुच गए।

Updated on: 14 Nov 2016, 11:14 AM

नई दिल्ली:

इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन भारत यात्रा पर आज मुंबई पंहुच गए। गौरतलब है कि करीब 20 साल में इजराइल के किसी राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी।उनकी ये यात्रा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आमंत्रण पर है।अपनी 6 दिवसीय भारत यात्रा के दौरान रियूवेन रिवलिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

इस यात्रा के दौरान रियूवेन रिवलिन की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी होगी।

भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमॉन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'रिवलिन का दौरा हमारे दो देशों के बीच मजबूत व निरंतर विकसित हो रहे संबंधों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।' राष्ट्रपति रिवलिन के साथ उनकी पत्नी नेचामा रिवलिन भी इस राजकीय यात्रा पर होंगी।

इसके अलावा अधिकारियों, शिक्षाविदों और कारोबारी नेताओं का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा।