/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/58-Israel-President-Reuven-Rivlin.jpg)
आतंकवाद पर इज़राइल और भारत साथ-ANI
इज़राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने भारत और इज़राइल के बीच 25 साल के व्यापारिक साझेदारी पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। अगले साल दोनो देशों के बीच जारी व्यापारिक समझौते के 25 साल पूरे हों जायेंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने वाले हैं, हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच सम्बन्ध आगे और भी मज़बूत होंगे।
Next year we will be marking 25th anniversary of our partnership with India, hope this visit will take us a step forward: Reuven Rivlin pic.twitter.com/T0VwhSv1jD
— ANI (@ANI_news) November 17, 2016
उन्होंने आतंकवाद के मूद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, मुझे लगता है दोनों देशों के लिए आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है और दोनों देश इससे लड़ने के लिए दृढसंकल्पित हैं।'
We (India & Israel) also face a common challenge in fighting terrorism & radicalism: Reuven Rivlin, Israel President pic.twitter.com/w8LFaTjJy1
— ANI (@ANI_news) November 17, 2016
दरअसल दिल्ली में दोनों देशों के व्यापारिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने के खुशी में समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौक़े पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'वो यहां आये हैं जिससे दोनों देशों के बीच भविष्य में तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ सके।'
Have come to reaffirm commitment to our(India & Israel's) shared future in diff areas like technology&education-Reuven Rivlin,Israel Pres pic.twitter.com/rZTLbjdlVY
— ANI (@ANI_news) November 17, 2016
उन्होंने कहा, 'भारत तेज़ी से विकास कर रहा है और अर्थव्यस्था के नज़रिये से भी ज़्यादा सुदृढ़ हुआ है। ये तरक्की निश्चित रूप से प्रेरित करने वाला है।'
I am really inspired by India's great development & booming economy: Reuven Rivlin, Israel President
— ANI (@ANI_news) November 17, 2016
आने वाले समय में भारत के साथ अपने व्यावसायिक सम्बन्ध को बढ़ाने के ख़्याल से उन्होंने कहा कि हम पहले भी अलग अलग क्षेत्रो में भारत के साझीदार रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आगे भी हमारे सम्बन्ध कई और क्षेत्रों में बढ़ेंगे।
आपको बता दें कि इज़राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन 14 नवम्बर को 8 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले वो आगरा में ताज़महल का दीदार करने भी पहुंचे थे।