Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

ISPR ने कहा- भारत का दावा गलत, BSF ने नहीं मारे पाक के जवान

पाक आर्मी के डायरेक्टर जनरल असीम बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई का जवाब दिया है।

पाक आर्मी के डायरेक्टर जनरल असीम बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई का जवाब दिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ISPR ने कहा- भारत का दावा गलत, BSF ने नहीं मारे पाक के जवान

फाइल फोटो

इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया है कि शकरगढ़ सेक्टर में भारतीय जवानों की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवान घायल हुए हैं। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन खुफिया एजेंसी आईएसआई की पीआर यूनिट है। 

Advertisment

वहीं बीएसएफ ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा है, "जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 7 पाकिस्तानी रेंजर्स और एक मिलिटेंट को मार गिराया है।" आईएसपीआर के मीडिया में जारी बयान के मुताबिक, "भारत का LoC पर पाकिस्तानी रेंजर्स और जवानों को मार गिराने और घायल करने का दावा गलत है।"

गौरतलब है कि कठुआ के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे पाकिस्तान आर्मी ने गोलीबारी शुरू की थी। दावा किया जा रहा है कि इसके बाद भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ की इस जवाबी कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी रेंजर्स घायल भी हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस खबर की पुष्टि की है।

हालांकि, पाक आर्मी के डायरेक्टर जनरल असीम बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई का जवाब दिया है।

जम्मू रेंज के बीएसएफ आईजी डीके उपाध्याय ने कहा, "शुरुआत उन्होंने की, जवाब उनको उन्हीं की भाषा में मिल गया। दुस्साहस ना करे तो बेहतर है। पाक आर्मी और BSF की फायरिंग में एक कॉन्सटेबल गुरुनाम सिंह घायल हुए हैं। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।"

पाकिस्‍तान ने हीरानगर में गुरुवार को भी फायरिंग की थी। फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश हुई थी, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया था। आपको बता दें की नियंत्रण रेखा (LoC) पार सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान सीमा पर लगातार सिजफायर का उल्लंघन कर रहा है।

HIGHLIGHTS

  • आईएसपीआर ने भारत का दावा बताया गलत
  • आईएसपीआर का बयान, पाक रेंजर्स को मार गिराने का दावा गलत

HIGHLIGHTS

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir LOC BSF ISPR PAK RANGERS
      
Advertisment