उर्दू की मशहूर लेखिका Ismat Chughtai का जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

खेलों में उन्हें फुटबॉल और गिल्ली डंडा काफी पसंद था। उनका बिंदास अंदाज उनके व्यक्तित्व में भी झलकता था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उर्दू की मशहूर लेखिका Ismat Chughtai का जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

इस्मत चुगताई (गूगल डूडल)

उर्दू की मशहूर और विवादित लेखिका इस्मत चुगताई (Ismat Chughtai) के 107वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया। गूगल ने Ismat Chughtai's 107th Birthday टाइटल के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। चुगताई का जन्म 21 अगस्त, 1915 में बदायूं के एक उच्च मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। वह दस भाई बहन थे। इस्मत नौवें नंबर पर थे।

Advertisment

उनके परिवार में छह भाई और चार बहनें थीं। उनके पिता सरकारी नौकरी में थे। इस कारण उनका तबादला भारत के कई शहरों में होता रहा था। घर में भाईयों के साथ रहते-रहते वह बिंदास हो गई थी।

और पढ़ेंः शादी के बाद एक्टिंग में क्या प्रियंका को ससुराल में मिलेगी टक्कर?

खेलों में उन्हें फुटबॉल और गिल्ली डंडा काफी पसंद था। उनका बिंदास अंदाज उनके व्यक्तित्व में भी झलकता था। उनका यह अंदाज लेखनी में भी झलकता था। चुगतई के कई साहित्य को बैन भी किया जा चुका है।

Source : News Nation Bureau

Urdu ismat chughtai Google Doodle
      
Advertisment