
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मैसेजिंग एप टेलीग्राम के जरिए सोमवार को एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें रमजान के पवित्र महीने के दौरान आतंकवादी हमले करने की धमकी दी है।
मिरर की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो संदेश कथित तौर पर आईएस के आधिकारिक प्रवक्ता अबी अल-हसन अल मुहाजेर ने जारी किया।
मैसेज में पिछले हफ्ते ईरान की राजधानी में किए गए दोहरे हमलों की सराहना की गई है, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, 9 जवान घायल, 3 की हालत गंभीर
अल मुजाहेर ने मैसेज में कहा, 'ईश्वर उन हथियारों और उज्जवल चेहरों पर कृपा करें। मोसुल, रक्का और तल अफर के शेरों नकारे जा चुके और धर्म त्यागियों के खिलाफ युद्ध करें।'
आईएस के आधिकारिक प्रवक्ता ने आगे कहा, 'यूरोप, अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में मौजूद इस धारणा (आईएस की) पर यकीन करने वालों अपने भाईयों से प्रेरणा लेते हुए वैसा ही करें जो उन्होंने किया है।'
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
HIGHLIGHTS
- आईएस के आधिकारिक प्रवक्ता ने जारी किया है ऑडियो
- पिछले हफ्ते ईरान की राजधानी में हुए हमलों की सराहना की
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us