नेपाल ने सार्क सम्मेलन किया कैंसिल, पाकिस्तान को अलग-थलग करने में भारत कामयाब

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाला 19 वें सार्क सम्मेलन को नेपाल ने कैंसिल कर दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नेपाल ने सार्क सम्मेलन किया कैंसिल, पाकिस्तान को अलग-थलग करने में भारत कामयाब

फाइल फोटो

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाला 19 वें सार्क सम्मेलन को नेपाल ने कैंसिल कर दिया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद मौजूदा माहौल को देखते हुए भारत सरकार ने सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी शांति और सुरक्षा के खतरे को देखते हुए सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से किनारा करने का एलान कर दिया था।

Advertisment

नेपाल इस साल सार्क देशों का अध्यक्ष है और सम्मेलन को कैंसल करने का फैसला भी उसी ने लिया है। नेपाल सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार के विरोध और अन्य देशों के सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होने के ऐलान के बाद नेपाल सरकार ने ये फैसला लिया है।

18 सितंबर को जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमक रणनीति अपना ली है और हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार ने वहां होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेना का फैसला किया था।

सार्क सम्मेलन के कैंसल होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति में भारत सरकार कामयाब होती नजर आ रही है।

Source : News Nation Bureau

pakistan saarc summit cancel uri attck SAARC
      
Advertisment