इस्लाम जय श्रीराम बोलने पर रोक नहीं लगाता है : वसीम रिजवी

उन्होंने कहा कि कुछ मुल्ला लोगों ने आम जन को इस्लाम की गलत शिक्षा दी.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
इस्लाम जय श्रीराम बोलने पर रोक नहीं लगाता है : वसीम रिजवी

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने न्यूज नेशन के कनक्लेव कहा कि इस्लाम जय श्रीराम बोलने पर रोक नहीं लगाता है. उन्होंने कहा कि कुछ मुल्ला लोगों ने आम जन को इस्लाम की गलत शिक्षा दी. इन मुल्लाओं ने प्रेम के मजहब को नफरत का मजहब बना दिया. रिजवी कहा कि ऐसे ही लोगों के कारण पूरी दुनिया में इस्लाम बदनाम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद एक मुद्दा बन गया है. यह भी इसीलिये बना क्योंकि कुछ लोगों ने लोगों को भ्रमित कर दिया है. 

Advertisment

वसीम रिजवी ने कहा- विवादित जमीन पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है. यूपी शिया बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि सुर्खियां बटोरने के लिए काम नहीं करता हूं. रिजवी ने कहा कि हम राम मंदिर के लिए जमीन का एक टुकड़ा देकर करोड़ों हिंदू का दिल जीत सकते हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार 'मैं चौकीदार हूं' और ' चौकीदार चोर है' जैसे नारे हवा में गूंज रहे हैं. अगर बात मुद्दों की करें इस बार राम, रक्षा और राष्‍ट्रवाद जैसे मुद्दे इस बार चुनाव में हावी रहेंगे. इन्‍हीं मुद्दों को लेकर आज यानी सोमवार को न्‍यूज नेशन की तरफ से NN Conclave का आयोजन हो रहा है. 

Source : News Nation Bureau

NN Conclave islam न्यूज नेशन कनक्लेव wasim rizvi इस्लाम वसीम रिजवी
      
Advertisment