logo-image

ISIS का आतंकी आजमगढ़ से गिरफ्तार, 15 अगस्त को थी दहलाने की साजिश

एटीएस को लंबे समय से पार्टनर एजेंसी से सूचना मिली थी कि अमिलो मुबारकपुर का एक व्यक्ति ISIS की विचारधारा से प्रभावित है.

Updated on: 09 Aug 2022, 06:25 PM

दिल्ली:

एटीएस ने आजमगढ़ से सबाउद्दीन नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है जो सीरिया में आईएसआईएस के रिक्रूटर्स के संपर्क में था. यह आतंकी उत्तर प्रदेश और आजमगढ़ में मुस्लिम युवाओं को ब्रेनवाश करके उन्हें आईएसआईएस में ज्वाइन करने के लिए प्रेरित कर रहा था और मुजाहिदीन पर कथित आर्मी और पुलिस के जुल्म का बदला लेने के लिए प्रेरित कर रहा था. वह सीधे आईएसआईएस के आतंकियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़ा हुआ था. एटीएस को लंबे समय से पार्टनर एजेंसी से सूचना मिली थी कि अमिलो मुबारकपुर का एक व्यक्ति ISIS की विचारधारा से प्रभावित है. वह व्हाट्स एप और विभिन्न सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से अपने सहयोगियों के माध्यम से जिहादी विचारधारा फैलाता है। यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, ISIS में शामिल होने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करता है.