/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/23/74-ISIS.jpg)
IS से सहानुभूति रखने वाला युवक हैदराबाद से गिरफ्तार (फाइल फोटो)
इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित एक और युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हैदराबाद के भारत नगर से 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दावा किया कि वह आईएस से सहानुभूति रखता था। पुलिस ने कहा, 'गिरफ्तार युवक आतंकी संगठन आईएस से सहानुभूति रखता था। वह सोशल मीडिया और फोन के जरिये लोगों से आईएस के बारे में बात करता था।'
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार युवक का नाम कोनकल्ला सुब्रमण्यम उर्फ उमर है। उमर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र, गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून 1967 की धाराएं लगाई गई है।
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले उमर ने 2014 में इस्लाम धर्म अपनाया था।
पुलिस ने बताया, 'इस्लाम अपनाने के बाद उमर गुजरात गया था, जहां उसे इस्लाम की धार्मिक रीतियों में दीक्षित किया गया। इसके बाद श्रीनगर, उमराबाद, तमिलनाडु के अंबूर और मुंबई की यात्राएं भी कीं।'
22-year old ISIS sympathizer arrested by Police in Hyderabad's Bharath Nagar. He talked to other ISIS sympathizers via phone & social media. pic.twitter.com/fU0xK2UzIW
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
उमर ने आईएस से जुड़े लोगों से फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से बातचीत की थी और मुंबई में रहने वाले आईएसआईएस के हमदर्द कहाफा अल-हिंदी के साथ संपर्क में था। उमर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
और पढ़ें: हाफिज सईद और हुर्रियत के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, टेरर फंडिंग का है आरोप
HIGHLIGHTS
- आईएस से प्रभावित एक युवक हैदराबाद से गिरफ्तार
- पुलिस का दावा, गिरफ्तार युवक आतंकी संगठन आईएस से सहानुभूति रखता था
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us