असम राइफल्स ने मणिपुर के सीमावर्ती शहर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों का संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से होने का शक है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि यह गिरफ्तारी ट्रांस एशियन राजमार्ग संख्या एक से लगे खुदेंग्थाबी सीमा चौकी पर 14 मार्च को की गई, जब संदिग्ध सीमावर्ती शहर मोरेह से इंफाल की तरफ जा रहे थे।
इन दोनों की पहचान नजीर मोहम्मद और अबु बकीर के रूप में की गई है। इन्होंने पुलिस से कहा कि वे तमिलनाडु से हैं।
असम राइफल्स के जवानों ने इनके पास से 14 सिमकार्ड और कुछ हैंडसेट बरामद किए हैं। इसके अलावा इनके पास भारतीय मुद्रा में 75,130 रुपये और विदेशी मुद्रा में बड़ी रकम बरामद की गई।
ये भी पढ़ें: गोवा विधानसभा में मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, समर्थन में आए 22 विधायक
इन दोनों ने पुलिस से कहा कि उन्होंने 9 मार्च को कोलकाता छोड़ दिया और असम से होते हुए नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन 10 मार्च को पहुंचे।
इसके बाद वहां से इंफाल आए और मोरेह गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह दूसरी बार मणिपुर आए हैं।
पुलिस ने कहा कि उनकी यात्रा के असली मकसद की जांच हो रही है।
ये भी पढ़ें: जेडीयू सांसद अली अनवर ने राज्यसभा में भोजपुरी भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग की
Source : IANS