Advertisment

मारा गया आईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी, सीरिया के सरकारी चैनल ने किया दावा

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक इस्लामिल स्टेट ऑफ सीरिया एंड द लेवंत का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मारा गया आईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी, सीरिया के सरकारी चैनल ने किया दावा

मारा गया बगदादी, सीरिया के सरकारी चैनल ने किया दावा (फाइल फोटो)

Advertisment

इस्लामी स्टेट का कुख्यात आतंकी अबू बकर अल बगदादी हवाई हमले में मारा गया है। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक इस्लामिल स्टेट ऑफ सीरिया एंड द लेवंत का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी आईएस के गढ़ माने जाने वाले रक्का में मारा गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत की खबर सामने आई है। इससे पहले भी बगदादी की मौत की खबरें आती रही हैं।

पहले की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी उत्तरी इराक में हवाई हमले में घायल हो गया था। 2011 के बाद से सीरिया में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें लाखों लोग मारे और विस्थापित हुए हैं। सीरिया में अमेरिका और रूस भी आमने-सामने हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, पेेरिस समझौते को लेकर दोनों देशों में मनमुटाव

ये भी पढ़ें: बूचड़खानों के लिए पशुओं की खरीद-बिक्री पर केंद्र के आदेश के खिलाफ मेघालय विधानसभा में प्रस्ताव पास

HIGHLIGHTS

  • मारा गया IS सरगना बगदादी
  • सीरिया के सरकारी न्यूज चैनल ने किया दावा

Source : News Nation Bureau

airstrike in Syria islamic state chief Abu Bakr Al-Baghdadi
Advertisment
Advertisment
Advertisment