मोदी सरकार ने कहा, खालिस्तान आंदोलन को फिर जिंदा करने में जुटा ISI

गृह मंत्रालय का मानना है कि इस कोशिश में आईएसआई का निशाना भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके के लोग भी हैं। जिन्हें खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ भड़काने में लगा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मोदी सरकार ने कहा, खालिस्तान आंदोलन को फिर जिंदा करने में जुटा ISI

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर (फाइल फोटो-IANS)

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) पंजाब में भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। बुधवार को सरकार ने राज्यसभा में बताया कि आईएसआई खालिस्तान को वित्तीय और नैतिक सहायता देकर पुनर्जीवित करना चाहता है।

Advertisment

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने प्रश्न काल में एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ पाकिस्तानी जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी गतिविधियों के लिए रकम उपलब्ध करा रहे हैं।

अहीर ने कहा, 'कई ऐसे इनपुट मिले हैं जो इशारा करते हैं कि आईएसआई के ऑपरेटिव खालिस्तान के आतंकवादियों को वापस से सक्रिय करने में और उनकी गतिविधियों बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।'

गृह मंत्रालय का मानना है कि इस कोशिश में आईएसआई का निशाना भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके के लोग भी हैं। जिन्हें खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ भड़काने में लगा है।

पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि राज्य में खालिस्तानी तत्वों को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि इन तत्वों को पाकिस्तान की आईएसआई का सहयोग मिल रहा है।

और पढ़ें: मालेगांव धमाके मामले में साध्वी प्रज्ञा, पुरोहित पर से हटा मकोका

आपको बता दें कि 1980 के दशक में पंजाब से अलग एक अलग देश खालिस्तान के लिए आंदोलन जोरों पर थी जिसे विदेशों में रहने वाले कुछ सिख वित्तीय और नैतिक समर्थन हासिल था। लेकिन भारत सरकार ने 1984 में सैन्य अभियान चलाकर खालिस्तान आंदोलन को खत्म कर दिया था।

और पढ़ें: पाक का नया झूठ, कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते में 'धातु जैसा कुछ' था

Source : News Nation Bureau

Khalistan Movement punjab ISI modi govt Hansraj Ahir
      
Advertisment