/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/23/isha-ambani-52.jpg)
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल (सौजन्य. इंस्टाग्राम)
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई बड़े धूमधाम से इटली में संपन्न हुई. इटली के लेक कोमो में ईशा ने आनंद पीरामल को सगाई की अंगूठी पहनाई.
View this post on Instagram#anandpiramal #ishaambani at their engagement bash @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल की सगाई समारोह बेहद ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया था. दुनिया के भर के बिजनेसमैन और बॉलीवुड के कई कलाकार इस सगाई समारोह में शामिल हुए.
प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक के साथ वहां पहुंचे तो अमीर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ सगाई समारोह में शिरकत किये.
इसके अलावा अनिल कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा , सोनम कपूर, करण जौहर, जाह्नवी कपूर समेत कई और सितारे इंगेजमेंट सेरेमनी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
ईशा अंबानी की सगाई समारोह का वीडियो सामने आया है. जिसमें ईशा अंबानी बेहद ही प्यारे गाउन में नजर आई. ईशा अपने पिता मुकेश अंबानी के हाथ को थामकर इंगेजमेंट वेन्यू तक पहुंचीं. इसके बाद आनंद पीरामल उनको आगे स्टेज तक ले गए. आनंद पीरामल शेरवानी में काफी जच रहे थे.
एक वीडियो और सामने आया है जिसमें आनंद और ईशा अंबानी एक साथ खड़े दिख रहे है. इस वीडियो में लेक कोमो में हो रहे वॉटर शो को भी देखा जा सकता है. दोनों के ऊपर गुलाब के फूलों की बारिश होती है.
बता दें कि आनंद पीरामल पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं. अभी आनंद पीरामल रियल्टी का काम देखते हैं. पीरामल ग्रुप की कुल संपत्ति संपत्ति 72 हजार करोड़ रुपए है.
और पढ़ें : लीक क्लिप पर राधिका आप्टे ने बताई पूरी बात, कहा- नहीं होती परेशान
Source : News Nation Bureau