logo-image

क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 07 Oct 2020, 09:46 PM

नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि भविष्य में अब कोई 'शाहीनबाग' नहीं बनना चाहिए. किसी व्यक्ति/संगठन विरोध प्रदर्शन के नाम पर सार्वजनिक रास्तों को ब्लॉक करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है. कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रशासन को सार्वजनिक स्थलों को सभी अवरोधों से मुक्त रखना चाहिए और उन्हें ऐसा करने के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए. क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.#

  • आम इंसान की इमोशन से खिलवाड़ होता है, ये काम राजनीतिक फायदे किया जाता है : पूनम महाजन, नोएडा, दर्शक
  • इस तरह के दंगे नहीं होने चाहिए, सुप्रीम कोर्ट का शाहीनबाग पर फैसला स्वागतयोग्य है : पूनम महाजन, नोएडा, दर्शक
  • इनकी माफी बनती है या नहीं ये तो मुझे नहीं पता लेकिन इन लोगों ने जिन भोले और मासूम लोगों के इमोशंस से खिलवाड़ किया वो नहीं करना चाहिए थाः पूनम महाजन, नोएडा, दर्शक
  • हम आम पब्लिक बिजनेस ऑनर्स और कंपनियों में काम करने वाले लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा थाः पूनम
  • सरकार चाहती तो प्रदर्शन खत्म हो जाता : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF 
  • जब एक सप्ताह के अंदर सरकार उस मसले को हल कर देती तो 102 दिनों का इंतजार क्यों करना पड़ा : डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • आखिरकार ठिठुरती ठंड में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां क्यों बैठे थेः डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • मैंने खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर प्रदर्शकारियों की बातें रखीं थींः डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • क्या सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेकर जेपी का आंदोलन हुआ था या फिर अन्ना का आंदोलन हुआ थाः डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • घर का जब बड़ा भाई जिसके सर पर बहू, बेटियों और मां की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी होती है तो ऐसे बयान उस समय इमोशन में निकल ही जाते हैंः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • उस वीडियो पर कोई डिबेट क्यों नहीं की गई जिसमें बीजेपी के वो नेता बयान दे रहे थे कि घर के बाहर निकलो बाहर कौन आए हैंः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब किसी की बेटी के साथ बलात्कार होता है तो वहां पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिएः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आखिर बलात्कार के बाद राजनीतिकरण कब बंद होगा : खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश का कोई भी राज्य हो ये पूरे देश का हिस्सा है जहां हमारी बेटियों के लिए महफूज सुरक्षा होनी चाहिएः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • यहां पर एक बेटी का रेप हुआ है और आप लोग राजनीति कर रहे हैं कि दलित की बेटी का रेप हुआ हैः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता से मिलने जा रहे थे तो उन्हें रोका क्यों गयाः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी की कौन सी महिला नेता पीड़िता या उसकी मां से मिलकर आईः खुशबू सुंदर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इनके खून का उबाल तब कहां चला गया था जब देश के एक राज्य में ये कहा गया था कि दलित चाहे पीएचडी कर लें चाहे नेट क्वालीफाई कर लें वो कभी प्रोफेसर नहीं बन पाएंगे, वे सफाई कर्मी ही रहेंगे : सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, BJP
  • वो राज्य था जम्मू-कश्मीर और धारा 370 की वजह से वहां ये कानून लागू था उसे किसने हटायाः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, BJP
  • खुशबू जी ने कहा वहां राहुल और प्रियंका को जाने देना चाहिए थाः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, BJP
  • बिलकुल मैं खुशबू जी के इस कथन से सहमत हूं लेकिन उन्हें पहले राजस्थान में हुई रेप पीड़िता के पास जाना चाहिए थाः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, BJP
  • राजस्थान में एक आदिवासी लड़की से रेप हुआ था वहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वो अपनी मर्जी से वहां गई थीः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, BJP
  • शाहीनबाग पर आपने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिला था तो अभी आप बिहार में बैठे हैं आजमा लीजिएः आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी 
  • शोएब जमई हर वारदात पर ये जो जाति लगाने की आदत है ये दूर कर लोः आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • आप अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण क्यों नहीं दिलवा देते हैंः आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
  • जन अधिकार पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता ये कह रहा है कि जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बहुत संख्या में दलित पढ़ते हैंः डॉ. शोएब जमई, अध्यक्ष, IMF
  • बड़ी साफ बात है कि अलीगढ़ और जामिया मिलिया में दलितों को आरक्षण नहीं है, लेकिन कांग्रेस कहती है मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद बीजेपी
  • एक ही राज्य था जिसके दम पर ये छाती ठोक कर कहते थे कि मुस्लिम बाहुल्य राज्य है वहां भी दलितों को आरक्षण नहीं दिया गया थाः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद बीजेपी
  • आप लोगों का कैसा दलित प्रेम है कि आप लोग उनके जख्मों पर नमक छिड़ककर वोट बैंक की राजनीति करते हैंः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, बीजेपी
  • एक गरीब और दलित के अंदर जो न्याय पाने की आशा है उसे खत्म नहीं होने दिया जाना चाहिएः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक 
  • सरकार आरोपियों को जो संरक्षण दे रही है वो भी एक तरह का राजनीतिक आरक्षण हैः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • हाथी के खाने के दांत और दिखाने के और होते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि जिस पार्टी का आप प्रतिनिधित्व करना चाह रहे हैं उसमें आपके समाज के लोगों को कितने पद मिले हैंः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, बीजेपी
  • सतीश प्रकाश आपने बाबा साहेब की बात की तो बताइए कांग्रेस सरकार ने बाबा साहेब को कहां जगह दीः सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, बीजेपी