क्या सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ है सेक्युलर गैंग? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

अवमानना केस में दोषी प्रशांत भूषण के समर्थन में मोर्चाबंदी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया था. 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सजा पर बहस होगी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
देश की बहस दीपक चौरसिया के साथ

देश की बहस दीपक चौरसिया के साथ( Photo Credit : दीपक चौरसिया (फाइल फोटो))

अवमानना केस में दोषी प्रशांत भूषण के समर्थन में मोर्चाबंदी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया था. 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सजा पर बहस होगी. सजा पर बहस से पहले सेक्युलर गैंग का हस्ताक्षर अभियान चल रहा है. प्रशांत भूषण कैंप ने 3000 लोगों के समर्थन का दावा किया है. रिटायर्ड जस्टिस, ब्यूरोक्रेट, शिक्षाविद, वकीलों के समर्थन का दावा किया है. चिट्ठी में 13 रिटायर्ड जस्टिस और 166 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट के हस्ताक्षर समर्थन में SC और HC के 13 रिटायर्ड जस्टिस के हस्ताक्षर का दावा किया है. चिट्ठी में 14 अगस्त के 'सुप्रीम' फैसले पर विचार करने की अपील की है. देखिए दीपक चौरसिया के साथ #DeshKiBahas...

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Supreme Court सेक्यूलर गैंग सुप्रीम कोर्ट Prashant Bhushan secular gang दीपक चौरसिया
      
Advertisment