अवमानना केस में दोषी प्रशांत भूषण के समर्थन में मोर्चाबंदी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को दोषी करार दिया था. 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सजा पर बहस होगी. सजा पर बहस से पहले सेक्युलर गैंग का हस्ताक्षर अभियान चल रहा है. प्रशांत भूषण कैंप ने 3000 लोगों के समर्थन का दावा किया है. रिटायर्ड जस्टिस, ब्यूरोक्रेट, शिक्षाविद, वकीलों के समर्थन का दावा किया है. चिट्ठी में 13 रिटायर्ड जस्टिस और 166 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट के हस्ताक्षर समर्थन में SC और HC के 13 रिटायर्ड जस्टिस के हस्ताक्षर का दावा किया है. चिट्ठी में 14 अगस्त के 'सुप्रीम' फैसले पर विचार करने की अपील की है. देखिए दीपक चौरसिया के साथ #DeshKiBahas...
Source : News Nation Bureau