/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/subhashchandrabose-29.jpg)
राष्ट्रपति भवन में लगाई गई सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर( Photo Credit : ट्विटर)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में उनके एक चित्र का अनावरण किया. राष्ट्रपति भवन में लगाए गए इस चित्र को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग इस तस्वीर को सुभाष चंद्र बोस की जगह एक अभिनेता की बता रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने राष्ट्रपति भवन में लगाई गई फोटो को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जगह अभिनेता प्रसूनजीत चटर्जी की बताई है. कई यूजर्स ने इसे लेकर सरकार से सफाई भी मांगी है.
Rashtrapati has unveiled portrait of an actor instead of Netaji Subhash Chandra Bose pic.twitter.com/uQqT7CJDfe
— mohd. iftekhar shaik (@MohammedIft) January 25, 2021
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस विवाद के बाद एक ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसमें साफ किया कि जिस तस्वीर का राष्ट्रपति ने अनावरण किया है वह सुभाष चंद्र बोस की ही है.
A lot of folks (including me, though I have deleted my snarky tweet) have some egg on their faces today. https://t.co/RIemu5msW4
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 25, 2021
इस विवाद के बाद एक और तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने 11 जनवरी 2020 को शेयर की थी. इस ट्वीट में उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के लिए उठाए गए एनडीए सरकार के कामों और खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी. यह तस्वीर ठीक वैसी ही है जैसी राष्ट्रपति भवन में लगाई गई है.
A lot of folks (including me, though I have deleted my snarky tweet) have some egg on their faces today. https://t.co/RIemu5msW4
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 25, 2021
Source : News Nation Bureau