क्‍या जेडीयू से बगावत की राह पर हैं प्रशांत किशोर? जामिया हिंसा पर प्रियंका गांधी के सुर में सुर मिलाया

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) और अन्य शिक्षण संस्थानों में रविवार को कथित पुलिस कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) वाड्रा ने सोमवार को भाजपा (BJP) पर हमला किया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
क्‍या जेडीयू से बगावत की राह पर हैं प्रशांत किशोर? जामिया हिंसा पर प्रियंका गांधी के सुर में सुर मिलाया

क्‍या जेडीयू से बगावत की राह पर हैं प्रशांत किशोर?( Photo Credit : File Photo)

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) और अन्य शिक्षण संस्थानों में रविवार को कथित पुलिस कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) वाड्रा ने सोमवार को भाजपा (BJP) पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "देश के विश्वविद्यालयों में घुस घुसकर विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है. जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. यह सरकर कायर है."

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या में भव्य गगनचुंबी राम मंदिर अगले 4 माह में, अमित शाह की बड़ी घोषणा

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "भाजपा जनता की आवाज से डरती है. इस देश के नौजवानों, उनके साहस और उनकी हिम्मत को अपनी खोखली तानाशाही से दबाना चाहती है. यह भारतीय युवा हैं, सुन लीजिए मोदी जी, ये दबेंगे नहीं, इनकी आवाज आपको आज नहीं तो कल सुननी ही पड़ेगी."

कई मुद्दों पर पार्टी से अलग रुख रख चुके जनता दल (यूनाइटेड) के नेता प्रशांत किशोर ने भी केंद्र पर हमला किया. उन्होंने अब वायरल हो चुके एक वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें लड़कियों का एक समूह कथित उपद्रवियों को बचाता दिख रहा है. पुलिस उन उपद्रवियों को अपने कब्जे में लेना चाहती थी.

किशोर ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, "कथित कानून तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के अहिंसक, बहादुरी भरे और पेशेवराना रवैये को देखिए."

यह भी पढ़ें : जामियानगर में हिंसा के बीच मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा

रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), 2019 के विरोध में लगभग 1,000 लोगों ने प्रदर्शन किया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हो गया.

Source : आईएएनएस

JDU prashant kishor caa priyanka-gandhi Jamia Nagar
      
Advertisment