logo-image

सोशल मीडिया पर बैन लगाने तो नहीं जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी! शशि थरूर को सता रहा यह डर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने का ऐलान करते ही तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.

Updated on: 03 Mar 2020, 10:45 AM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने का ऐलान करते ही तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को एक ट्वीट कर बताया कि वह सोशल मीडिया से संन्‍यास ले रहे हैं. उनके समर्थक उन्हें ऐसा नहीं करने की अपील कर रहे हैं तो विपक्ष के नेता पीएम मोदी के इस ट्वीट के तमाम मायने निकाल रहे हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान ने लोगों को चिंतित कर दिया है. लोगों में इस बात का भय है कि क्‍या यह पूरे देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का प्रस्ताव है.

यह भी पढ़ें : भारत अपनी सोशल मीडिया कंपनी तो नहीं खोलने जा रहा, पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान से फेसबुक-ट्विटर के होश उड़े

थरूर ने लिखा, 'पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि सोशल मीडिया सकारात्मक और उपयोगी संदेश भेजने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है. यह नफरत फैलाने के लिए नहीं है.' राजनीतिक स्‍तंभकार सुधींद्र कुलकर्णी ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर आशंका जाहिर करते हुए लिखा, 'यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ा हमला हो सकता है. भारतीय लोगों के स्वतंत्रता और संचार पर एक बड़ा हमला. और अब क्या लोकतंत्र की बारी है. आने वाला समय बताएगा.'

यह भी पढ़ें : कप्‍तान विराट कोहली ने ज्यादा लंबे ऑफ सीजन पर फिर उठाए सवाल, जानें क्‍या कहा

पीएम मोदी ने क्‍या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा था, वह सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्‍होंने लिखा- 'इस रविवार को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा हूं. आपको इस बारे में जानकारी दूंगा.' पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर #nosir ट्रेंड करने लगा. लोग प्रधानमंत्री से ऐसा नहीं करने की अपील कर रहे हैं.