logo-image

क्या कंगना-सुशांत को इंसाफ मिलने का वक्त आ गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

क्या कंगना-सुशांत को इंसाफ मिलने का वक्त आ गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 29 Sep 2020, 09:22 PM

नई दिल्‍ली:

देश में सुशांत सिंह राजपूत की मौत और कंगना रनौत के दफ्तर तोड़े जाने के मामले में आखिर इंसाफ कब मिलेगा. कंगना प्रकरण में बीएमसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखा. अब अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी. वहीं, सुशांत केस में सीबीआई ने कहा कि सभी एंगल की जांच की जा रही है. क्या कंगना-सुशांत को इंसाफ मिलने का वक्त आ गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • उनकी विसरा रिपोर्ट नहीं आई कूपर हॉस्पिटल में ही सुशांत का पोस्टमॉर्टम क्यों किया गयाः नेहा अवस्थी, जयपुर, दर्शक
  • मिडिल फैमिली का एक लड़का जिसके नाम के आगे न तो खान लगा था न कपूर उसकी मौत की जांच में बहुत लापरवाही हुई हैः नेहा अवस्थी, जयपुर, दर्शक
  • अभी एम्स हॉस्पिटल ने उसकी जांच की हैः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • जांच के बाद उन्होंने बताया है कि सुशांत के शरीर में कहीं भी प्वाइजन नहीं पाया गया हैः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • जबकि सुशांत के पिता ने बिहार में जो एफआईआर लिखवाई है उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि रिया ने सुशांत को धीरे-धीरे जहर दिया थाः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • सुशांत को ड्रग की लत पहले से थी या रिया ने लगाई थीः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • सीबीआई को बहुत से सवालों का जवाब ढूंढना हैः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • इस पूरे मामले में कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं हैः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • क्या मारने की वजह रही होगी अगर ये आत्महत्या है तो सुशांत ने क्यों आत्महत्या की इसलिए सीबीआई शांत बैठी हैः उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • सीबीआई हमारे देश की सबसे प्रीमियम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी हैः उज्जवल निकम
  • सीबीआई ने उन तमाम लोगों को सीबीआई ने इटेरोगेट किया है जो लोग वहां मौजूद थेः उज्जवल निकम
  • इसलिए सीबीआई ने एनसीबी को कहा कि पहले ड्रग का एंगल स्पष्ट करो फिर आगे की जांच होगीः उज्जवल निकम
  • मुझे जहां तक लगता है कि थोड़ा सा वक्त अभी सीबीआई को देना चाहिएः उज्जवल निकम
  • सरकार और मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिला- अंजना सिंह
  • ये नौबत ही क्यों आई कि हमें 106 दिनों के बाद भी सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जानकारी मिल रही हैः अंजना सिंह, एक्ट्रेस
  • हमें उस राज्य की पुलिस की लापरवाही को दोष देना चाहिए जो 106 दिनों के बाद विसरा रिपोर्ट मिली हैः अंजना सिंह, एक्ट्रेस
  • अब सीबीआई सुशांत की मौत को हत्या के एंगल से जांच करेगीः अंजना सिंह, एक्ट्रेस
  • अगर समय पर मु्ंबई पुलिस ने अपनी सही भूमिका निभाई होती तो अब तक सुशांत के परिवार को न्याय मिल चुका होताः अंजना एक्ट्रेस
  • पहले इन लोगों ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने ये काम किया हैः विक्रम सिंह, नेता, शिवसेना
  • एक चश्मदीद को तो आप ही पकड़कर लाए थे जिसने आपके टीवी चैनल पर दावा किया थाः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • हम यहां पर सुशांत केस पर बात करने आए हैंः शहजाद खान, एक्टर
  • सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप लोग कैसे किसी बॉलीवुड की बेटी को गाली दे सकते हैंः शहजाद खान, एक्टर
  • ऐसा नहीं है कि दाल में कुछ काला है मुझे तो लगता है कि पूरी की पूरी दाल ही काली हैः प्रियदर्शनी सिंह, एक्ट्रेस
  • सीबीआई देश की बहुत बड़ी जांच एजेंसी है लेकिन जब सारे सबूत मिटा दिए गए हों तो सीबीआई कैसे जांच करेगीः प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • मैं सबसे पहले ये पूछना चाहती हूं कि रिया के लिए इतने बड़े वकील को कर पाना ही बहुत बड़ी बात हैः प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • रिया की सालना आमदनी महज 18 लाख रुपये ही है कैसे वो इतने बड़े वकील को हॉयर कर सकती हैः प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • जो लड़की अपने फ्लैट की महज 17 हजार की ईएमआई नहीं दे सकती है वो कैसे इतने बड़े वकील को हॉयर करेगीः प्रियदर्शिनी सिंह, एक्ट्रेस
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य पूरा देश जानना चाहता हैः हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • जब पहली बार ये खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली तो सभी को लगा हो सकता है कि लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो सकता हैः हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • लेकिन जब धीरे-धीरे जांच की परतें खुलने लगीं तो नए-नए खुलासे सामने आने लगे हैंः हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • जब सुशांत जैसी बड़ी हस्ती की जांच में इतना समय लग रहा है तो फिर आम आदमी को न्याय मिलने में कितना समय लगता होगाः हर्षिता कश्यप, मॉडल
  • हमारी मुंबई पुलिस ने कोविड-19 महामारी के दौरान बहुत ही बहादुरी से काम किया हैः शहजाद खान, एक्टर
  • इनके पास सही बातें बोलने के लिए कुछ भी नहीं है ये बस अनर्गल प्रलाप करते रहते हैंः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • जब बिहार पुलिस ने मुंबई आकर दिशा सालियान की संदिग्ध मौत की फाइल मांगी तो मुंबई पुलिस ने कहा वो तो डिलीट हो गईः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन लोगों ने सुशांत जैसी मिस्टीरियस डेथ के बावजूद विसरा रिपोर्ट तक रखना उचित नहीं समझाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • कूपर हॉस्पिटल पर एम्स ने प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैंः ममता काले
  • आप कहते हैं कि उनका पेट खाली था जबकि उनके कुक ने बताया है कि वो जूस पिए हुए थेः ममता काले
  • एक बात और विसरा रिपोर्ट में साफ हो गई है कि सुशांत के शरीर में ड्रग्स नहीं पाया गया थाः ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक
  • सुशांत केस में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया हैः पूर्वा गुप्ता, खरगोन, दर्शक
  • ये मामला सीबीआई के पास भी पहुंच गया लेकिन अभी तक देश को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैः पूर्वा गुप्ता, खरगोन, दर्शक
  • सुशांत सिंह राजपूत जो बिहार का बेटा था हमारे बॉलीवुड परिवार का हिस्सा था वो अब हमारे बीच नहीं है इसका हमें दुख हैः महिमा होरा, एक्ट्रेस
  • आज हमारे देश का जो सम्मान हमारे पीएम ने पूरी दुनिया में बनाई है वो हम लोग मिट्टी में मिलाने लगे हैंः महिमा होरा, एक्ट्रेस