क्या चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

#DeshKiBahas में पहला मुद्दा- क्या चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है? और 'देश की दूसरी बहस' क्या मेवात पर देर से जागी खट्टर सरकार? न्यूज नेशन पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस...

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

#DeshKiBahas में पहला मुद्दा- क्या चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है? और 'देश की दूसरी बहस' क्या मेवात पर देर से जागी खट्टर सरकार? न्यूज नेशन पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश

Advertisment
  • विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत अपनी संप्रभुता के साथ किसी तरह से समझौता नहीं करेगा : मधुरेंद्र कुमार, संवाददाता
  • भारत ने हमेशा LAC का सम्मान किया है : मधुरेंद्र कुमार, संवाददाता
  • LAC पर स्थिति बदलने की कोशिश की- विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान : मधुरेंद्र कुमार, संवाददाता
  • भारत ने स्पष्ट रूप से कहा- ये मामला सिर्फ बातचीत से ही सुलझेगी
  • चाइना की हरकत पूरे विश्व में दिख रही है : ले जन. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ
  • चाइना की हरकत पूरे विश्व में दिख रही है : ले जन. गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ
  • चाइना को मालूम होना चाहिए कि ये 1962 का हिन्दुस्तान नहीं है, ये 2020 का हिन्दुस्तान है : शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता
  • क्या चाइना के आयात-निर्यात को भारत रोक देना? : सैफ खान, कांग्रेस नेता
  • आखिर कब तक भारत चीन को बर्दास्त करेगा, इसका जवाब देना चाहिए : लल्लन सिंह, पटना से दर्शक
  • बार्डर पर 80 प्रतिशत हिस्से पर हमारा कब्जा है : जन. केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ

  • चीन चाहता है कि हम रोड न बनाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है : जन. केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ

  • 26 जनवरी को पहली बार पीएम मोदी ने बता दिया कि ये आज का हिन्दुस्तान है : एमएस बिट्टा, ATF चेयरमैन
  • पूरी दुनिया में कोरोना फैला दिया और आज सीनाजोरी कर रहा है चीन : एमएस बिट्टा, ATF चेयरमैन
  • हमारे देश ने कभी भी पहल नहीं की : सौरभ शर्मा, नोएडा से दर्शक
  • चीन इन कोरोना काल में ऐसी हरकत करके असली मुद्दे से दुनिया का हटाना चाहता है : सौरभ शर्मा, नोएडा से दर्शक
  • चीन कल शाम को LAC क्रास कर टेंट लगाने लगे : शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता
  • चाइना का आयात-निर्यात पूरी तरह से रोक देना चाहिए : सैफ खान, कांग्रेस नेता
  • पहली बार चाइना ने अपना जीडीपी लक्ष्य नहीं रखा है, क्योंकि इस बार चीन का जीडीपी गिरा है : : प्रसून शर्मा, चीन मामलों के विशेषज्ञ
  • अगर चाइना पाकिस्तान से हाईवे बना लेगा तो भारत चारों ओर से घिर जाएगा : प्रो. संजय सिंह, ग्वालियर से दर्शक
  • ये सबको मालूम होना चाहिए हमारी सेना पूरी तरह अलर्ट है : ले जन. गुरमीत सिंह (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • न्यूज नेशन की खबर का असर, मेवात में हिंदुओं की दुर्दशा पर जागी हरियाणा सरकार

  • हरियाणा से पहले राजस्थान की स्थिति पर गौर करने की जरूरत है, वहां पर भी हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है : विजय कुमार गुप्ता, जयपुर से दर्शक

  • 2016 में अगर गाय की रक्षा के लिए कोई अधिनियम बना तो यह खट्टर सरकार में बना : जवाहर यादव, बीजेपी नेता

  • पहले हम कितने संवेदनशील थे, बीजेपी की सरकार बनते ही गौ रक्षा पर कानून बनाया गया : जवाहर यादव, बीजेपी नेता

  • कांग्रेस की सरकार ने मेवात में मंदिरों को गिराया था : जवाहर यादव, बीजेपी नेता

  • गौ हत्या को कुछ मुस्लिम समाज नहीं चाहता है : जवाहर यादव, बीजेपी नेता

  • अगर आज खट्टर सरकार जागी है तो उसके लिए उन्हें साधूवाद, आपके चैंनल को भी साधूवाद देता हूं : विनोद बंसल, वीएचपी प्रवक्ता

  • अगर आप पिछले 6 साल की बात करें तो हरियाणा में खट्टर की सरकार है : संजय चोकर, कांग्रेस नेता

  • खट्टर सरकार हमेशा देर से जागती है, इसी तरह मेवात मामले में हुआ है : संजय चोकर, कांग्रेस नेता

  • बीजेपी की तो आदत है कि बिहार चुनाव आने से पहले ऐसे करने करे : संजय चोकर, कांग्रेस नेता

  • मेवात में मंदिर-मस्जिद कभी भी नहीं टूटे हैं, बीजेपी चुनाव आने से पहले ऐसे मुद्दे उठाती है: संजय चोकर, कांग्रेस नेता

  • मेवात हिन्दुस्तान का सबसे पिछला जिला है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक

  • धन्यवाद और साधूवाद तब नहीं देना चाहिए, जबतक वहां की स्थिति अच्छी न हो जाए : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक

  • मेवात की स्थिति पाकिस्तान जैसी होती जा रही है : मस्तान सिंह, चंडीगढ़ से दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia news-nation India China Mewat deshkibahas
      
Advertisment