/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/02/deshkibahas-74-21.jpg)
देश की बहस दीपक चौरसिया के साथ( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत-चीन के बीच तनाव बरकरार है. भारत ने पूर्वोत्तर राज्यों में एलएसी (LAC) पर बड़ी संख्या में सैन्य तैनाती की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून में पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद भारत ने यह कदम उठाया है. चीनी सेना लगातार घुसपैठ की नाकाम कोशिश कर रही है. चीनी सेना को सबक सिखाने लिए उसे खदेड़ना जरूरी है. चीनी सैनिकों ने हाल में 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग सो इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था. चीन की नापाक इरादों को देखते हुए भारत एलएसी पर लगातार सैनिकों की संख्या में इजाफा कर रहा है. आज इसी मुद्दे पर बड़ी बहस होगी. पूरे पैनल के साथ बहस की जाएगी. क्या चीन को खदेड़ना जरूरी है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas पढ़िए बहस के प्रमुख अंश: --
- भारत को अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए, पहले आप पहले वाली बात छोड़नी होगीः विवेक गंगवार, दर्शक, गाजियाबाद
- अगर भारत पहले आक्रमण करेगा तो दुनिया में भारत के लिए अच्छा संदेश जाएगाः विवेक गंगवार, दर्शक, गाजियाबाद
- भारतीय कूटनीति में जो बदलाव हमने देखा है वो बहुत ही अलग पक्ष हैः नूपुर शर्मा, नेता बीजेपी
- अगर आप देखेंगे तो ऐसा मोड हमने भारत का चीन के खिलाफ कभी नहीं देखा है जितना कि पिछले तीन महीने में देखा हैः नूपुर शर्मा, नेता बीजेपी
- लेफ्ट को ये पता ही नहीं है कि ये कब मोदी विरोध में देश का विरोध करने लगते हैंः नूपुर शर्मा, नेता बीजेपी
- चीन भी बड़ा देश है हम भी बड़े देश हैं एक दूसरे से युद्ध में कुछ होना नही हैः सुनित चोपड़ा
- अमेरिका दोनों देशों को लड़ाकर हथियार बेचता हैः सुनित चोपड़ा
- इनका लेफ्ट रोमांस खत्म होने पर ही हम इन्हें बताएंगे कि हमारी डील किस-किस के साथ हैः नूपुर शर्मा
- सुनित चोपड़ा जी का दिल जो दहल रहा है हमें इस बात की जानकारी हैः नूपुर शर्मा
- भारतीय जनता पार्टी तो लाल आंखे दिखा रही है आपकी आंखों में नमी क्यों हैंः नूपुर शर्मा
- चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स कह रहा है कि भारत हमारी सरजमीं में घुस आया हैः नूपुर शर्मा
- अगर आप आज का अखबार उठा लेते तो आपको पता चलता कि चीन की क्या स्थिति हैः नूपुर शर्मा
- अगर चीन ये कह रहा है तो कहने दो हमारे विदेश मंत्री और पीएम ने ये नहीं कहा हैः सुनित चोपड़ा
- आप सीधी-सीधी निष्पक्ष बात कीजिए आप या तो सीधी बात पर आइए या फिर सरकार का पक्ष लीजिएः सुनित चोपड़ा
- आप भारतीय अखबार नही पढ़ते हैं आप ग्लोबल टाइम्स भी नहीं पढ़ते हैं कभी पढ़ा भी करेंः नूपुर शर्मा
- चीन के कितने जवान शहीद हो गए लेकिन आप कभी इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैंः नूपुर शर्मा
- आज की तारीख में ये भी प्रश्न है कि अभी तक पीएमओ या पीएम ने चीन को दुश्मन देश के रूप में चिन्हित किया होः सुरेंद्र राजपूत
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि अगर कोई दुश्मन हमारी सीमारेखा में आया तो हम उसे खदेड़ देंगेः सुरेंद्र राजपूत
- मेरे हिसाब से तो आज तक भारतीय सेना कभी किसी के देश में अतिक्रमण करने नहीं गई हैः सुरेंद्र राजपूत
- चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया थाः सुरेंद्र राजपूत
- आज ये मानने को तैयार हो गए कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को भगाया थाः नूपुर शर्मा
- जब आज से कुछ दिन पहले भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को एलएसी से भगाया था तब यही कांग्रेस सेना के शौर्य पर सवाल उठा रही थीः नूपुर शर्मा
- आप मुझे बता दीजिए कि जब डोकलाम में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष चल रहा था तब आपके नेता राहुल गांधी क्यों चाउमिन खाने क्यों गए थेः नूपुर शर्मा
- चीन ये चाहता है कि आस पास के देश का समर्थन उसे मिल जाए ताकि वो सबकी जमीने हड़प लेः केके सिन्हा
- वो दुनिया भर के देशों की जमीनों को हड़प लेना चाहता हैः केके सिन्हा
- चीन का बस चले तो वो आपकी राजधानी दिल्ली में भी घुसकर अपना कब्जा जमा लेः केके सिन्हा
- हमने अक्साई चीन जैसा बड़ा हिस्सा खोया है चीन ने वो भूभाग कब्जा कर रखा हैः केके सिन्हा
- अगर कोई भी देश विरोधी काम हुआ है तो सरकार को चाहिए उस पर देशद्रोह का आरोप लगाकर कार्रवाई करेः सुरेंद्र राजपूत
- आप मेरे जवाब का इंटरप्रिटेशन करिए, सरकार की जिम्मेदारी है कि अगर कोई भी देशद्रोही कार्य करे तो उसपर कार्रवाही होः सुरेंद्र राजपूत
- हमारे यहां के पीएम चीनी राष्ट्रपति को झूला झुलाते हैंः सुरेंद्र राजपूत
- जो लोग चीन के पीछे खड़े हैं वो अपनी बात को सही साबित करने के लिए या छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैंःसुरेंद्र राजपूत
- ये आज दो बातें मान गएं पहली भारतीय ऑर्मी ने चीनी सेना को खदेड़ दिया और दूसरी राहुल गांधी चीन गए थेः नूपुर शर्मा
- हम तो जेल में डाल ही देंगे हेरॉल्ड मामले में वो दिन भी आएगाः नूपुर शर्मा
- आप जाकर राहुल गांधी को जेल भेजने के लिए एफआईआर दर्ज करवाएं सुरेंद्र जीः नूपुर शर्मा
- आप तो हिन्दी-चीनी भाई-भाई का नारा लगाकर 40 हजार किमी की जमीन तो दे ही दीः नूपुर शर्मा
- भारत की सर्वशक्तिमान सरकार अगर देश का कोई भी नागरिक देश के खिलाफ को गलत काम कर रहा हो तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिएः सुरेंद्र राजपूत
- दुश्मन देश के यहां जाकर चाउमिन खाना तो गलत बात हो गई उसी दुश्मन देश के राष्ट्रपति को झूला झुलाना सही बात हैः सुरेंद्र राजपूत
- दुश्मन देश के राष्ट्रपति के साथ लगातार 18 बार मुलाकात करना सही बात होती हैः सुरेंद्र राजपूत
- पिछले तीन महीने से बात करते-करते हमारे मुंह से झाग निकल आईः जीडी बख्शी
- ये बात चीत एक बकवास है एक बहाना है चीन की कोई भी बात नहीं सुनी जानी चाहिएः जीडी बख्शी
- 88 के बाद राजीव गांधी चीन चले गए और एक के बाद एक करके 5 एग्रीमेंट कर आएः केके सिन्हा
- जब आप अक्साई चीन के इलाके में जाते हो तो आपके शहर में बैठा हुआ आदमी कहता है कि आपके ऊपर केस होना चाहिएः केके सिन्हा
- अब आपको पता लगेगा कि वहां पर हुआ क्या हैः केके सिन्हा
- 2017 तक जब डोकलाम हुआ तब तक हम गलतफहमी में थेः केके सिन्हा
- क्या बातचीत की आड़ में चीन ने धोखधड़ी की है या नहींः आरएसएन सिंह
- क्या चीन की इस धोखाधड़ी को हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है या नहींः आरएसएन सिंह
- आपतो पाकिस्तान से भगाए हुए हैं आप क्या भारत के लिए बात करेंगेः आरएसएन सिंह
- तुम्हारा दिल आज भी लाहौर के लिए धड़कता हैः आरएसएन सिंह
- अगर आपको इतनी ही सिम्पैथी है तो जाकर चाइना-पाक कॉरीडोर में घर बना लो अपनाः आरएसएन सिंह
- 1962 में आप जैसे लोग माला लेकर खड़े थे चीन का स्वागत करने के लिएः आरएसएन सिंह
- भारत में लेफ्ट और कांग्रेस चाहते हैं कि वो तुरंत चीन पर आक्रमण कर देः अरविंद जयतिलक,दर्शक
- अमेरिका के साथ भारत का लॉजिस्टिक समझौता हुआ तो चीन कैसे देखता रह गयाः अरविंद जयतिलक,दर्शक
- मसूद अजहर पर चीन देखता रह गया और इस बार उसे ग्लोबल टेरिरिस्ट घोषित कर दिया गयाः अरविंद जयतिलक,दर्शक
- चीन भारत की इन सफलताओं को देखकर चीन बौखला गया हैः अरविंद जयतिलक,दर्शक
- जो भी टेरिट्री चीन के पास गई है भारत की वो चाचा नेहरू ने दी थीः नूपुर शर्मा
- मैं इतना जानती हूं कि सरकार कांग्रेस के बेबुनियाद आरोपों का जवाब नहीं देती हैः नूपुर शर्मा
- आपने जो गंवाया है वो हम चीन से छीन कर लाएंगेः नूपुर शर्मा
- आपके पेट में जिस बात का दर्द हो रहा है हम उसे अच्छी तरह से समझ रहे हैंः नूपुर शर्मा
Source : News Nation Bureau