logo-image

धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला देशद्रोही हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला देशद्रोही हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 12 Oct 2020, 09:22 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है. फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 की बहाली चीन की मदद से हो सकती है. इस पर बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी और फारूख अब्दुल्ला में ज्यादा फर्क नहीं है. चीन के 'अब्दुल्ला' के देशविरोधी बोल, फारूक अब्दुल्ला क्या बिगाड़ रहे घाटी का माहौल, 370 का मोह और फारूक अब्दुल्ला का 'देशद्रोह'! मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला देशद्रोही हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कश्मीर के दो परिवारों ने पिछले 70 सालों से भारत की केंद्र सरकार को बेवकूफ बनायाः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
    कश्मीर के इन दो परिवारों ने पिछले 70 सालों से पाकिस्तान और हुर्रियत की मदद की हैः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
    ये खुद को केंद्र का नुमाइंदा बताते थे और काम देश के दुश्मनों से मिलकर करते थेः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
    फारूक अब्दुल्ला का जैसे चीन प्रेम है वैसे ही क्या राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के अन्य नेता भी उसका समर्थन करते हैंः नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
    इनके नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान जाकर बोलते हैं कि भाई देश से मोदी की सरकार हटाओः नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
    मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से हमारा आंतरिक मामला है इसमें किसी तीसरे देश को बोलने का कोई हक नहीं हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
    जेएनयू के मामले में भी सरकार ने देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पहली ही सुनवाई में कन्हैया को बेल मिल गईः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
    जम्मू-कश्मीर में 60 सालों तक आपने एनसी और फारूक अब्दुल्ला का विरोध किया, लेकिन अटल जी की सरकार में बाप-बेटों को केंद्रीय मंत्री बनायाः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
    आपने 169 देशद्रोह के आरोप लगाए हैं लेकिन साबित कितने लोगों पर कर पाए हैंः आलोक शर्मा
    बाद में मोदी जी की सरकार आई और उन्होंने पीडीपी के साथ मिलकर महबूबा मुफ्ती को वहां का सीएम बनवा दियाः आलोक शर्मा
    फारुख अब्दुल्ला का बयान निंदनीय हैः आलोक शर्मा 
    फारूक अब्दुल्ला पर आज नहीं बल्कि कई साल पहले ही उन पर देशद्रोह का आरोप लग जाना चाहिए थाः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
    यही कश्मीर घाटी जब हिन्दुओं से खाली करवा ली गई थी तब कहां थे तभी इन पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए थाः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
    फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर होना चाहिए थाः सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
    ये लोग दोबारा कश्मीर का लोकतंत्र लौटाएंगे, हमारी सरकार इनको डिफेंड करती है और महिमामंडन करती है इनका तभी तो आज तक कुछ नहीं हुआः सुशील पंडित
    लॉ के छात्र के तौर पर देशद्रोह की परिभाषा देखेंगे तो मुझे नहीं लगता कि उन पर देशद्रोह लगेगाः इरफान हफीज लोन, राजनीतिक विश्लेषक
    जब 370 हटा तो भी हमने कहा था कि लोग इससे पास नहीं आएंगे बल्कि लोगों में दूरी बढ़ेगीः इरफान हफीज लोन, राजनीतिक विश्लेषक
    हमारे यहां से 370 ले लिया और 35ए ले लिया इसलिए देशद्रोह का केस तो बीजेपी पर होना चाहिए थाः इरफान हफीज लोन, राजनीतिक विश्लेषक
    फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे के साथ सरकार बनाने वाली तो कांग्रेस थी और 370 पर बात तो उन्हीं ने छेड़ी थीः नूपुर शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
    सलमान खुर्शीद कहते हैं कि मुझे दोनों देशों के बीच शांति चाहिए और मनमोहन जी कहते हैं शांति बनाए रखने में ही अच्छा हैः नूपुर शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
    शिमला समझौते में ये क्लीयर कट लिखा गया है कि इस समझौते में हम दो ही हैं और कोई नहीं हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
    आज आप कहते हैं कि धारा 370 और 35ए हट गए हैं तो एक भी कागज दिखा दीजिए जिस पर लिखा हो कि ये वहां से हटा दी गई हैंः आलोक शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता
    पूरे देश को गुमराह किया जा रहा हैः आलोक शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता
    लोकसभा एक बहुत ही गरिमा वाली जगह है वहां का बयान देश, विदेश में मायने रखता हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
    अगर आपको हिन्दी नहीं आती है तो आपको भाषा पर संयम रखते हुए गलत नहीं बोलना चाहिएः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
    मोदी जी ने वहां पर लगभग 70 हजार फौज के साथ टैंक, हथियार और एयरफोर्स भी भेजी हैः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ 
    गलवान में चीनी सैनिक हमारे इलाके में आए लेकिन हमारे जवानों ने नुकसान उठाने के बाद उन्हें खदेड़ दिया थाः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
    इन्होंने बोला कि हमारे भी जवान शहीद हुए और चीन के भी जवान मारे गएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
    मोदी ने जो बयान दिया था वो भी टेक्नीकली बिलकुल करेक्ट थाः  मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
    15 जून की रात को जो वारदात हुई वहां पर अगर हमारे 20 जवान शहीद हुए तो चीन के 43 जवान मारे गएः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
    पीएम के बयान को चीन क्या कोट करेगा वो तो कांग्रेस के बयान को कोट कर रहा हैः नूपुर शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
    वो पार्टी जो भारत के आर्मी चीफ को गुंडा बताती है और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाती हो उस पर क्या बात करेंः नूपुर शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
    आपने बहुत अच्छा सवाल पूछा जो कांग्रेस के पक्ष की बात बोलेगाः नूपुर शर्मा
    4043 वर्ग किमी की जमीन इन्होंने अपने बाप की जमीन समझ कर दे दी थी क्या: नूपुर शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
    पहले फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग पाकिस्तान के गुण गाते थे अब चीन के गुण गाते हैंः अमित व्यास, मुंबई, दर्शक
    फारूक जैसे लोग देश के बड़े गद्दार हैं इन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए और सरकार को इस बयान को लेकर इन पर कार्रवाई करनी चाहिएः अमित, दर्शक
    आजकल देश में इतनी ज्यादा वारदातें हो रही हैं कि मुझे रोज कैंडल जलानी पड़ती हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
    कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है चीन में वो एक धर्मनिरपेक्ष देश है ये सब मीडिया की चोंचलेबाजी हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
    मैं इतना जानता हूं कि धर्म को राजनीति से अलग होना चाहिए और धर्म की आड़ में राजनीति नहीं करनी चाहिएः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
    फारूक अब्दुल्ला वो शख्स हैं जिन्होंने राम मंदिर का समर्थन कियाः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
    आप लोगों ने प्रोपेगंडा फैलाया है ये आप लोग ही जानेंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
    चीन का ये खुद का बयान है कि वो किस मकसद से उइगर मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैंः आरएसएन सिंह (रिटा.), रॉ के पूर्व अफसर