New Update
IRS अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन
देश में अप्रत्यक्ष करों से वसूली से जुड़े करीब 70 हज़ार अधिकारी आज से सांकेतिक हड़ताल पर है।विरोध कर रहे अधिकारी जीएसटी में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। सभी अधिकारी काली पट्टी पहन कर काम कर रहे हैं।
Advertisment
जीएसटी कॉंसिल ने 1.5 करोड़ से नीचे टर्नओवर वाले 90% कारोबारियों से टैक्स वसूलने का अधिकार राज्यों को देने का फैसला किया है साथ ही 1.5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले 50% कारोबारियों से भी राज्य टैक्स वसूलेंगे।
IRS Assn & All India Assn of Central Excise Gazetted Executive Officers on nationwide symbolic protest against some decisions of GST Council pic.twitter.com/rNiy1AbsRm
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम के अधिकारी जीएसटी में अपने अधिकारों में कटौती को लेकर नाराज है