अफगानिस्तान संग सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी आयरलैंड की टीम

आयरलैंड की क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अफगानिस्तान संग सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी आयरलैंड की टीम

आयरलैंड की क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा घरेलू मैदान है. टीम आयरलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के सभी मैच देहरादून में ही खेलेगी. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड को अगले साल फरवरी-मार्च के दौरान देहरादून में अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20, पांच वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है.

Advertisment

घर के बाहर आयरलैंड का यह पहला टेस्ट मैच होगा. दोनों टीमों के लिए यह उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा.

आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच इस वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में खेला था जहां उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अफगानिस्तान ने पहला टेस्ट मैच इस वर्ष बेंगलुरू में मेजबान भारत के खिलाफ खेला था, जहां अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से करारी मात खानी पड़ी थी.

आयरलैंड की टीम को भारत दौरे पर अफगानिस्तान के साथ 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज, दो मार्च से लेकर 12 मार्च तक पांच मैचों की वनडे सीरीज और 17 से लेकर 21 मार्च तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. ये सभी मैच देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

आयरलैंड को अगले साल भारत का दौरा करने के बाद बांग्लादेश की मेजबानी करनी है और फिर उसे जुलाई में इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेलना है.

Source : IANS

Ireland Afghanistan series Ireland Team India
      
Advertisment