/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/11/indian-railway-irctc-76.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में 17 मई तक लागू कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सरकार सरकार ने कुछ यात्री ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. मंगलवार को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेनों को लिए बुकिंग शुरू हुई. IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट हैंग हो गई. वेबसाइट के हैंग होते ही IRCTC ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रेनों की लिस्ट अपडेट की जा रही है. वेबसाइट जल्द ही शुरू होगी.
Special trains are being uploaded in system. Booking will start soon.
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 11, 2020
रेल मंत्रालय ने भी वेबसाइट के हैंग होने की सूचना दी. रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट में लिखा गया 'विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. कृपया प्रतीक्षा कीजिये. असुविधा के लिए खेद है.'
Data pertaining to special trains is being fed in the IRCTC website. Train ticket bookings will be available in a short while. Please wait. Inconvenience is regretted.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 11, 2020
गृह मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SOP) को जारी किया गया है. जिसमें कुछ सावधानियां बताई गई हैं. इन सावधानियों का पालन करते हुए ही सभी यात्रियों को यात्रा करना होगा. आपको बता दें कि इसमें कन्फर्म टिकट, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग आदि से जुड़े दिशा निर्देश हैं.
Source : News Nation Bureau