IRCTC ने ट्वीट कर बताए ट्रेन में खाने-पीने की चीजों के दाम, कहा- वेंडर से जरूर लें बिल

यात्रियों को जागरूक करने के मकसद से रेलवे की संस्था आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम यात्रियों को बताए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
IRCTC ने ट्वीट कर बताए ट्रेन में खाने-पीने की चीजों के दाम, कहा- वेंडर से जरूर लें बिल

यात्रियों को जागरूक करने के मकसद से रेलवे की संस्था आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम यात्रियों को बताए हैं। आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, 'टी-बैग के साथ चाय/कॉफी की कीमत 7 रुपये हैं।

Advertisment

इस ट्वीट में आईआरसीटीसी ने इस बात का जिक्र किया है, 'एक लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की कीमत 15 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत भी 30 रुपये बताया है।'

हालांकि आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में यह साफ कर दिया है कि ये दाम सिर्फ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए हैं। राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत अन्य लग्जरी ट्रेनों में खाद्य सामग्री की अलग दर तय है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 35 रुपये है।

खाने के मेन्यू के बारे में भी जानकारी देते हुए इस ट्वीट में बताया गया है कि वेज थाली पर 50 रुपये चार्ज तय है, जबकि 55 रुपये में नॉन वेज खाना मिलेगा। जिसमें 250 मिली पानी की बोतल भी शामिल है।

आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि खाना या नाश्ते लेने के बाद वेंडर से बिल जरूर लें। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी में खाने पीने की चीजों के दामों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ेंः रेलवे के सलाना बजट में 22 फीसदी की बढ़ोतरी, IRCTC से टिकट बुकिंग हुआ सस्ता

इसे भी पढ़ेंः अब IRCTC से टिकट के बाद शॉपिंग भी कीजिए, कैशलेस ट्रांजिक्शन को बढ़ावा देने की पहल

Source : News Nation Bureau

IRCTC Railways
      
Advertisment