/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/27/81-74252395-prabhu_6.jpg)
यात्रियों को जागरूक करने के मकसद से रेलवे की संस्था आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम यात्रियों को बताए हैं। आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, 'टी-बैग के साथ चाय/कॉफी की कीमत 7 रुपये हैं।
इस ट्वीट में आईआरसीटीसी ने इस बात का जिक्र किया है, 'एक लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की कीमत 15 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत भी 30 रुपये बताया है।'
हालांकि आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में यह साफ कर दिया है कि ये दाम सिर्फ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए हैं। राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत अन्य लग्जरी ट्रेनों में खाद्य सामग्री की अलग दर तय है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 35 रुपये है।
खाने के मेन्यू के बारे में भी जानकारी देते हुए इस ट्वीट में बताया गया है कि वेज थाली पर 50 रुपये चार्ज तय है, जबकि 55 रुपये में नॉन वेज खाना मिलेगा। जिसमें 250 मिली पानी की बोतल भी शामिल है।
Dear Passengers, Know Your Entitlement @RailMinIndiapic.twitter.com/aeqeqWd6Xh
— IRCTC (@IRCTC_Ltd) February 15, 2017
आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि खाना या नाश्ते लेने के बाद वेंडर से बिल जरूर लें। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी में खाने पीने की चीजों के दामों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
इसे भी पढ़ेंःरेलवे के सलाना बजट में 22 फीसदी की बढ़ोतरी, IRCTC से टिकट बुकिंग हुआ सस्ता
इसे भी पढ़ेंःअब IRCTC से टिकट के बाद शॉपिंग भी कीजिए, कैशलेस ट्रांजिक्शन को बढ़ावा देने की पहल
Source : News Nation Bureau