भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ट्रेन यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. ट्रेन यात्री अगले साल से दूसरी तेजस ट्रेन में सफर करंगे. दूसरी तेजस ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी. ट्रेन बनकर पूरी तरह से तैयार है. 17 जनवरी 2020 को अहमदाबाद में ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा. यात्री इस ट्रेन में सवारी 19 जनवरी से कर पाएंगे. ट्रेन का परिचालन अहमदाबाद से शुरू होगी. लोगों की सुविधा के लिए दूसरी तेजस ट्रेन पटरी पर उतारी जा रही है.
बता दें कि देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ रही है. लखनऊ जंक्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था. ट्रेन लखनऊ-दिल्ली के बीच चल रही है. यह देश की पहली ट्रेन है जिसकी लेट होने पर सरकार ने मुआवजा का भी प्रावधान किया है. तेजस के लेट होने पर यात्रियों को 250 रुपये तक का मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है. मुआवजे के प्रावधान के अनुसार तेजस अगर एक घंटा लेट होती है, तो 100 रुपये और 2 घंटे लेट होती है, तो 250 रुपये का मुआवजा दिया जाता है. तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद और कानपुर है. इसका संचालन पूरी तरह आईआरसीटीसी (IRCTC) के हाथ में है. ट्रेन में एसी चेयरकार और एग्जीक्युटिव चेयरकार दो तरह की बोगियां हैं.
- IRCTC की हैसियत एक किराएदार से ज्यादा नहीं है.
- यह ट्रेन भारतीय रेलवे के ट्रैक पर ही चल रही है.
- ट्रेन इंडियन रेलवे के स्टेशनों से ही गुजर रही है और उन्हीं स्टेशन पर रुक रही है.
- इस ट्रेन को इंडियन रेलवे के लोको पायलट और गार्ड चला रहे हैं.
- इंडियन रेलवे के सैक्शन कंट्रौलर और स्टेशन मास्टर ही ट्रेन की पूरी तरह से नियंत्रित करते हैं.
- ट्रेन का बचाव रेलवे का आर. पी. एफ. स्टाफ कर रहा है.
Source : News Nation Bureau