IRCTC घोटाला मामला: तेजस्वी भी नहीं हुए सीबीआई के सामने पेश, मांगा समय

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई से पेश होने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है।

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई से पेश होने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
IRCTC घोटाला मामला: तेजस्वी भी नहीं हुए सीबीआई के सामने पेश, मांगा समय

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई से पेश होने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है।

Advertisment

तेजस्वी यादव के अलावा उनके पिता लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए कथित तौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। खुलासे के बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

उन पर आरोप है कि आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार करने के आरोप पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर लगाया गया है।

सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू को 25 सितंबर को और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था।

हालांकि सीबीआई ने 11 और 12 सितंबर को पेश होने को कहा था। लेकिन लालू यादव ने रांची में चारा घोटाले पर चल रहे अदालती मामले का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए।

और पढ़ें: Video: बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश

वहीं तेजस्वी राजनीतिक व्यस्तता का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए।

सोमवार (25 सितंबर) को लालू ने भी सीबीआई से समय मांगा था और वो भी पेश नहीं हुए।

और पढ़ें: कश्मीर में 759 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की फिराक में

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Tejashwi yadav IRCTC
Advertisment