logo-image

इराक में वीएचएफ बुखार के 40 मामले, 8 मौतें दर्ज

इराक में वीएचएफ बुखार के 40 मामले, 8 मौतें दर्ज

Updated on: 07 May 2022, 09:40 AM

बगदाद:

इराक में वायरल हीमोरेहगिक फीवर (वीएचएफ) के लगभग 40 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से आठ की मौत हो गई है। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि इराक के दक्षिणी प्रांत धी कार में 23 संक्रमण और पांच मौतें दर्ज की गईं।

अल-बद्र ने कहा कि ताजा मौत की पुष्टि शुक्रवार को उत्तरी प्रांत किरकुक में हुई थी।

उन्होंने कहा कि पहला वीएचएफ मामला पिछले महीने धी कार में पाया गया था और बाद में कई प्रांतों में सामने आया।

वीएचएफ कई अलग-अलग वायरस के कारण होने वाली बीमारियों का एक समूह है, जो शरीर में कई अंग प्रणालियों को प्रभावित करता है और बुखार और रक्तस्राव के साथ हो सकता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.