पति के अफेयर पर महिला ने काटा हंगामा, लैंड करवानी पड़ी फ्लाइट

पति के कथित धोखे से आहत एक महिला के हंगामे के कारण कतर एयरवेज़ की दोहा-बाली नॉनस्टॉप फ्लाइट को अचानक चेन्नई में लैंड कराना पड़ा।

पति के कथित धोखे से आहत एक महिला के हंगामे के कारण कतर एयरवेज़ की दोहा-बाली नॉनस्टॉप फ्लाइट को अचानक चेन्नई में लैंड कराना पड़ा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पति के अफेयर पर महिला ने काटा हंगामा, लैंड करवानी पड़ी फ्लाइट

पति के कथित धोखे से आहत एक महिला के हंगामे के कारण कतर एयरवेज़ की दोहा-बाली नॉनस्टॉप फ्लाइट को अचानक चेन्नई में लैंड कराना पड़ा।

Advertisment

नशे में धुत एक ईरानी महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है। दरअसल उसने सो रहे पति का मोबाइल फोन चेक कर लिया और उसे फोन में कुछ आपत्तिजनक नजर आया। जिसके बाद उसने हंगामा खड़ा कर दिया।

ये ईरानी दंपति अपने बच्चे के साथ कतर एयरवेज की फ्लाइट QR-962 में सफर कर रहा था और इस फ्लाइट को भारत में रुकना नहीं था। लेकिन महिला के हंगामे के कारण उसे चेन्नई में उतारना पड़ा।

महिला ने अपने पति से लड़ने लगी और उसने फ्लाइट में इतना हंगामा किया कि उसको शांत करा रहे दूसरे यात्री और क्रू मेंबर्स को भी उसके गुस्से का शिकार होना पड़ा। हंगामा इतना ज्यादा था कि फ्लाइट कैप्टन ने चेन्नई में लैंड कराने का फैसला लिया।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव प्रचार में कूदे मनमोहन सिंह, नोटबंदी को बताया संगठित लूट

हालांकि उन्हें शांत करा कर कुआलालम्पुर की फ्लाइट में बिठाया गया और उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट से दोहा भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की है।

और पढ़ें: J&K: पुलवामा मुठभेड़ पर पुलिस का बयान, मारा गया मसूद अजहर का भतीजा

Source : News Nation Bureau

Qatar Airways chennai Doha Bali Iranian woman
      
Advertisment