/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/14-72-sushma_5.jpg)
ईरान ने 15 मछुआरों को किया रिहा, सुषमा स्वराज ने दूतावास कर्मियों को दी बधाई
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है जिन्हें पिछले साल उनकी बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था। इस बात की जानकारी सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर दी।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही हैकि तमिलनाडु से संबंध रखने वाले हमारे 15 मछुआरों ईरान ने रिहा कर दिए हैं. उन्हें उनकी तीन बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था।'
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने तेहरान में काम कर रहे भारतीय दूतावास के कर्मचारियों का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'मैं तेहरान में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इन मछुआरों की रिहाई में अच्छे काम किए।'
I am happy to inform that Iran has released our 15 fishermen from Tamil Nadu. They were detained with their 3 Bahraini boats. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 3, 2017
I appreciate the good work by Indian Embassy in Iran. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 3, 2017
गिरफ्तार मछुआरे कुछ बहरीन लोगों के लिए काम करते थे। ये लोग बिना अनुमति के ईरानी जलक्षेत्र में घुस गए थे। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसे भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज ने कहा, भारतीय कंपनियां अमेरिकियों की नौकरियां छीन नहीं रहीं, दे रहीं हैं
Source : News Nation Bureau