Advertisment

ईरान ने 15 मछुआरों को किया रिहा, सुषमा स्वराज ने तेहरान में काम कर रहे दूतावास के लोगों को दी बधाई

मछुआरे कुछ बहरीन लोगों के लिए काम करते थे। ये लोग बिना अनुमति के ईरानी जलक्षेत्र में घुस गए थे। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ईरान ने 15 मछुआरों को किया रिहा, सुषमा स्वराज ने तेहरान में काम कर रहे दूतावास के लोगों को दी बधाई

ईरान ने 15 मछुआरों को किया रिहा, सुषमा स्वराज ने दूतावास कर्मियों को दी बधाई

Advertisment

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है जिन्हें पिछले साल उनकी बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था। इस बात की जानकारी सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर दी।

सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही हैकि तमिलनाडु से संबंध रखने वाले हमारे 15 मछुआरों ईरान ने रिहा कर दिए हैं. उन्हें उनकी तीन बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था।'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने तेहरान में काम कर रहे भारतीय दूतावास के कर्मचारियों का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'मैं तेहरान में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इन मछुआरों की रिहाई में अच्छे काम किए।'

गिरफ्तार मछुआरे कुछ बहरीन लोगों के लिए काम करते थे। ये लोग बिना अनुमति के ईरानी जलक्षेत्र में घुस गए थे। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसे भी पढ़ेंः सुषमा स्वराज ने कहा, भारतीय कंपनियां अमेरिकियों की नौकरियां छीन नहीं रहीं, दे रहीं हैं

Source : News Nation Bureau

iran Sushma Swaraj fishermen
Advertisment
Advertisment
Advertisment