तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैदराबाद पहुंचे ईरानी राष्ट्रपति, मक्का मस्जिद में पढ़ेंगे जुमे की नमाज

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैदराबाद पहुंचे ईरानी राष्ट्रपति, मक्का मस्जिद में पढ़ेंगे जुमे की नमाज

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (फोटो-PTI)

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी।

Advertisment

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह और तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने बेगमपेट हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।

एक अधिकारी ने कहा, 'उनका आज शाम साढ़े छह बजे मुस्लिम बुद्धिजीवियों, विद्वानों और मौलवियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।'

शहर के दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति रूहानी हैदराबाद में रहने वाले ईरानी मूल के लोगों से भी मिलेंगे। उनके साथ 21 सदस्यीय शिष्टमंडल आया है।

अधिकारी ने बताया, जुमे की नमाज अदा करने के बाद कल वह हैदराबाद में ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान धार्मिक विद्वान भी मौजूद रहेंगे।

और पढ़ें- यूपी में अपराधियों के खिलाफ नहीं थमेगा एनकाउंटर का सिलसिला: योगी

रूहानी के यहां गोलकुंडा में कुतुब शाही मकबरा सहित ऐतिहासिक स्थलों पर जाने का भी कार्यक्रम है। रूहानी हैदराबाद की दूसरी बार यात्रा कर रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली यात्रा है।

वह गुरुवार रात ताजकृष्ण होटल में ठहरेंगे और शुक्रवार शाम नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

और पढ़ें- पीएनबी फर्जीवाड़ा केस में दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा- रविशंकर प्रसाद

Source : News Nation Bureau

Iran President Hassan Rouhani hyderabad
Advertisment