'दोहरा कराधान बचाव समझौते से भारत, ईरान व्यापार बढ़ेगा'

दोहरा कराधान बचाव समझौता और तरजीही टैरिफ का विस्तार लागू करने से ईरान और भारत के बीच कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। ईरान के वित्तमंत्री मसूद कर्बासियन ने शनिवार को यह बात कही।

दोहरा कराधान बचाव समझौता और तरजीही टैरिफ का विस्तार लागू करने से ईरान और भारत के बीच कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। ईरान के वित्तमंत्री मसूद कर्बासियन ने शनिवार को यह बात कही।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
'दोहरा कराधान बचाव समझौते से भारत, ईरान व्यापार बढ़ेगा'

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और पीएम मोदी

दोहरा कराधान बचाव समझौता और तरजीही टैरिफ का विस्तार लागू करने से ईरान और भारत के बीच कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। ईरान के वित्तमंत्री मसूद कर्बासियन ने शनिवार को यह बात कही।

Advertisment

कर्बासियन ने यहां फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित भारतीय और ईरानी उद्योग नेतृत्व की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

ईरान के मंत्री ने कहा कि उनका देश भारतीय तेल कंपनियों के लिए हमेशा से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का भरोसेमंद और सुरक्षित प्रदाता रहा है और उन्होंने भरोसा जताया कि ईरान, भारत और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय पारगमन और परिवहन समझौते से ईरान-भारत कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

फिक्की और ईरान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री, माइन्स और एग्रीकल्चर ने व्यावसायिक, व्यापार और निवेश सहयोग के विस्तार के माध्यम से आर्थिक रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने के लिए एक एमओयू (समझौत ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़े: ईरान-भारत के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर; रक्षा, सुरक्षा और ऊर्जा पर भी हुई बात

Source : IANS

INDIA iran double taxation avoidance fiscal evasion
Advertisment