logo-image

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हुई सर्जरी, पेसमेकर लगाया गया

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हुई सर्जरी, पेसमेकर लगाया गया

Updated on: 23 Jul 2023, 04:10 PM

जेरूसलम:

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को शेबा मेडिकल सेंटर में सर्जरी की गई। उन्हें पेसमेकर लगाया गया है। मेडिकल फैसिलिटी के एक डॉक्टर ने यह जानकरी दी।

सीएनएन के मुताबिक, शीबा मेडिकल सेंटर में इनवेसिव इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी सर्विस के प्रमुख ईयाल नोफ ने कहा, नेतन्याहू का ऑपरेशन (सर्जरी) हार्ट मॉनिटर की चेतावनी के बाद शुरू हुआ था। उनकी धड़कनें असंतुलित थीं। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई को 73 वर्षीय प्रधानमंत्री को उनकी धड़कनों को मापने के लिए लैब टेस्टों और एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम सहित कई जांच के बाद उसी चिकित्सा केंद्र से छुट्टी दे दी गई थी। उस समय उन्हें डिहाइड्रेशन का पता चला था और निरंतर निगरानी के लिए हृदय रिकॉर्डर लगाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.