इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव

इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव

इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव

author-image
IANS
New Update
Iraeli FM

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड कोरोना पॉजिटिव हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायल राज्य के स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद से मंत्री अपने घर पर क्वारंटीन में हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं।

लैपिड ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए से कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

Advertisment

उन्होंने लिखा, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे टीका लगा हुआ है। उन्होंने इजराइलियों से आग्रह किया कि वे सभी टीका लगवाएं और मास्क पहनें। हम जल्दी ही इससे उबर पाएंगे।

लैपिड कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे इजरायल के मंत्री हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब देश ओमिक्रॉन वेरिएंट की संक्रामक लहर से जूझ रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment