logo-image

बीएसएफ के नए महानिदेशक बने IPS पंकज कुमार, जानें कौन हैं वो 

भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी पंकज कुमार सिंह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक (DG) बनाए गए हैं.

Updated on: 25 Aug 2021, 11:38 PM

नई दिल्ली:

भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी पंकज कुमार सिंह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक (DG) बनाए गए हैं. यह जानकारी एक सरकारी आदेश में दी गई है. पंकज सिंह राजस्थान कैडर के अफसर हैं और मौजूदा समय में बल के विशेष महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यरत हैं. बीएसएफ के जवान पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों पर 6,300 किलोमीटर से अधिक की रक्षा करते हैं. आईपीएस अधिकारी और आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल के रिटायर्ड के बाद पंकज सिंह 31 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे, जोकि गुजरात कैडर के अफसर राकेश अस्थाना का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने के बाद बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. 

राजस्थान कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पंकज कुमार सिंह को बीएसएफ का डीजी बनाया गया है. 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह का जन्म 1962 में लखनऊ में हुआ. वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) नई दिल्ली में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

आईपीएस में चयन के बाद पंकज कुमार सिंह की पहली पोस्टिंग 1990 में सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर पूर्व के पद पर हुई. 1992 में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली जयपुर रहे. फरवरी 1992 में पुलिस अधीक्षक धौलपुर, 1993 में राजपाल महोदय के एडीसी, 1993 में ही पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, 1994 में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, 1997 में पुलिस अधीक्षक सीआईडी विजिलेंस जयपुर रहे. फिर एक साल के लिए बोस्निया में डेपुटेशन पर चले गए.

पंकज सिंह 1998 में एसपी जोधपुर, अलवर, 1999 में  एसपी कोटा शहर रहे. अगस्त 1999 में सीबीआई ने दिल्ली में पुलिस अधीक्षक के रूप में गए. साल 2002 में सीबीआई ने दिल्ली में ही उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए. अगस्त 2007 में पदोन्नति पर आईजी जयपुर रेंज का कार्यभार संभाला. 2009 में आईजी कार्मिक राजस्थान, 2010 में आईजी कानून एवं व्यवस्था व प्रशासन रहे. 

पंकज कुमार सिंह 2010 में सीआरपीएफ नई दिल्ली में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गए. अक्टूबर 2014 में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर राजस्थान आए और एडीजी क्राइम का पदभार संभाला. साल 2018 में एडीजी यातायात राजस्थान रहे और 2020 में बीएसएफ नई दिल्ली में बतौर एडीजी गए. फिलहाल बीएसएफ में स्पेशल डीजीपी हैं.