IPS असोसिएशन ने यूपीडीजी शुक्ला के आचरण से बनाई दूरी

आईपीएस असोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला के राम मंदिर बनाने के लिये कसम खाने के कृत्य से दूरी बना ली है।

आईपीएस असोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला के राम मंदिर बनाने के लिये कसम खाने के कृत्य से दूरी बना ली है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
IPS असोसिएशन ने यूपीडीजी शुक्ला के आचरण से बनाई दूरी

आईपीएस असोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला के राम मंदिर बनाने के लिये कसम खाने के कृत्य से दूरी बना ली है। असोसिएशन ने कहा है कि ये आईपीएस अधिकारियों के काम करने की आचार संहिता के खिलाफ है।

Advertisment

एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें बेफिक्र डीजी होमगार्ड हर हाल में राम मंदिर को बनाने की कसम खाते और 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

सूर्य कुमार शुक्‍ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस समय उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड

असोसिएशन ने उनके इस कृत्य से खुद को दूर करते हुए कहा, ' हम खुद को सीनियर आईपीएस अधिकारी का आचरण जैसा वीडियो में दिखाया गया है, से खुद को अलग करते हैं। साथ ही दोहराते हैं कि भारतीय पुलिस सेवा जिस शुचिता, निष्पक्षता और तटस्थता के आचार के लिये जानी जाती है उसके खिलाफ है।'

राम मंदिर का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है।साथ ही राजनीतिक और सांप्रदायिक तौर पर भी ये मामला काफी संवेदनशील है।

इस कार्यक्रम में उनके साथ हिंदू मंच के आजम खान और अन्य नेता मौजूद हैं।

और पढ़ें: केजरीवाल को हाई कोर्ट का निर्देश, जेटली से 12 फरवरी तक पूरी करें जिरह

Source : News Nation Bureau

act of UPDG Homegaurd IPS Assiciation Surya Kumar Shukla ram-mandir
Advertisment