/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/02/70-shukla.jpg)
आईपीएस असोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला के राम मंदिर बनाने के लिये कसम खाने के कृत्य से दूरी बना ली है। असोसिएशन ने कहा है कि ये आईपीएस अधिकारियों के काम करने की आचार संहिता के खिलाफ है।
एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमें बेफिक्र डीजी होमगार्ड हर हाल में राम मंदिर को बनाने की कसम खाते और 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
सूर्य कुमार शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस समय उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड
असोसिएशन ने उनके इस कृत्य से खुद को दूर करते हुए कहा, ' हम खुद को सीनियर आईपीएस अधिकारी का आचरण जैसा वीडियो में दिखाया गया है, से खुद को अलग करते हैं। साथ ही दोहराते हैं कि भारतीय पुलिस सेवा जिस शुचिता, निष्पक्षता और तटस्थता के आचार के लिये जानी जाती है उसके खिलाफ है।'
We disassociate ourselves from the act of a senior #IPS officer as shown in the video & reiterate that it is against the ethos of neutrality, fairness and uprightness that Indian Police Service stands for. pic.twitter.com/PoAxmlFBfL
— IPS Association (@IPS_Association) February 2, 2018
राम मंदिर का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है।साथ ही राजनीतिक और सांप्रदायिक तौर पर भी ये मामला काफी संवेदनशील है।
इस कार्यक्रम में उनके साथ हिंदू मंच के आजम खान और अन्य नेता मौजूद हैं।
और पढ़ें: केजरीवाल को हाई कोर्ट का निर्देश, जेटली से 12 फरवरी तक पूरी करें जिरह
Source : News Nation Bureau