आईपीएल 2018 के लिए नीलामी के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने प्रीटी जिंटा का की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को खरीददारी की होती है औदत और प्रीटी सब खरीदना चाहती हैं।
प्रीटी जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इस नीलामी में मौजूद हैं।
इस नीलामी में सभी टीमें खिलाड़ियों को खरीदने के लिये बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। प्रीटी भी इस नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिये बोली लगा रही हैं।
उनके जोश को देखकर सहवाग ने ट्वीट कर प्रीति जिंटा की चुटकी ली है।
सहवाग ने कहा है, 'लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है। प्रीति फुल ऑन शॉपिंग के मूड में है। हर चीज खरीदनी है।'
और पढ़ें: राहुल गांधी ने कर्नाटक में जनता घोषणापत्र तैयार करने को कहा
अभी तक सबसे महंगे बिके भारतीय खिलाड़ियों में से दो को प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है। इसमें केएल राहुल (11 करोड़ रुपये) और अश्विन (सात करोड़ 60 लाख रुपये) शामिल हैं। युवराज सिंह फिर से पंजाब के लिए अगले आईपीएल सीज़न में खेलेंगे।
युवराज के फिर से टीम में आने पर प्रीति ने ट्वीट कर खुशी भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि युवराज फिर से किंग्स इलेवन पंजाब में आ गए हैं। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। बल्ले-बल्ले।
और पढ़ें: UP: कासगंज में दंगाइयों ने बसों में लगाई आग, स्थिति तनावपूर्ण
Source : News Nation Bureau