आईपील का फीवर इन दिनों हर क्रिकेट प्रेमी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। आईपीएल 10 अब अपने दूसरे पड़ाव में पहुंच चुका है। इसी बीच टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने कहा है कि अगले नौ दिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) के दसवें संस्करण में उनकी टीम का भविष्य तय करेंगे।
आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद दिल्ली का सामना शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। टीम ने अब तक खेले गए छह मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की है।
दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर दो जीत हासिल की है। जहीर ने कहा, 'हमें जीत की लय में आने की जरूरत है। अगले नौ दिन हम पांच मैच खेलेंगे और यह टीम के लिए महत्वपूर्ण चरण होगा। अगर हम इस चरण में विजयी लय हासिल कर लेते हैं, तो छह मई को चीजें हमारे लिए बदल जाएंगी।'
जहीर ने कहा, 'यह बहुत जरूरी है कि हम इस चरण पर कल के मैच की तरफ से नहीं, बल्कि नौ दिनों के रूप में ध्यान दें। अगले नौ दिन हमारे लिए इस संस्करण को परिभाषित करेंगे।'
कोलकाता से अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला मैदान पर पिछले मैच में मिली हार के बारे में जहीर ने कहा कि इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता।
और पढ़ें: नक्सलबाड़ी में ममता को अमित शाह की चुनौती, बोले TMC की हिंसा के कीचड़ में खिलेगा कमल
जहीर ने कहा, 'कोलकाता से पिछले मैच में मिली हार से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमने इस टूर्नामेंट में अभी इतने मैच नहीं खेले हैं।'
मोहम्मद शमी के बारे में जहीर ने कहा कि वह एकदम फिट हैं। टीम संयोजन के कारण उन्हें जगह नहीं मिल रही है। कई बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल रहा है। भारतीय टीम के लिए शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इसे जारी रखेंगे। आपको कभी-कभी टीम के संयोजन में उलझना पड़ जाता है।
और पढ़ें: मोदी लहर में बह गई केजरीवाल की 'नकारात्मक राजनीति', जानिए बीजेपी की जीत के 6 बड़े कारण
Source : IANS